मानसून में त्‍वचा को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये स्‍क्रब 

Use scrub in monsoon to make your skin healthy and beautiful
मानसून में त्‍वचा को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये स्‍क्रब 
मानसून में त्‍वचा को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये स्‍क्रब 


डिजिटल डेस्क । गर्मी से परेशान लोग मानसून का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। अब जब मानसून आ गया है तो लोग और ज्‍यादा परेशान हैं। मानसून में त्‍वचा और बालों को बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। जैसे फिजी हेयर, ऑइली स्‍किन और अन्‍य स्किन संबंधित परेशानी जैसे जलन, रेशेज, शुष्क स्किन आदि। मानसून में साफ और सुदंर त्‍वचा पाना कठिन तो है, लेकिन असंभव नहीं है। आपको बस अपनी त्‍वचा की ऊपरी परत यानी डेड स्किन हटानी है और डेड स्किन हटाते हुए रक्‍त संचार बढ़ाना है। हालांकि हानिकारक केमिकल वाले स्‍क्रब त्‍वचा की परेशानियां और बढ़ा सकते हैं। आप घर के बने स्‍क्रब का उपयोग करें जो नेचुरल हो और ऑर्गेनि‍क भी। 

 

Created On :   26 Jun 2018 8:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story