वेलेंटाइन वीक : पहले दिन गुलाब बिखेर रहा अपनी खुशबू का जलवा

Valentines Day : Love Is the Air  why this special these week
वेलेंटाइन वीक : पहले दिन गुलाब बिखेर रहा अपनी खुशबू का जलवा
वेलेंटाइन वीक : पहले दिन गुलाब बिखेर रहा अपनी खुशबू का जलवा

डिजिटल डेस्क। फरवरी के खूबसूरत महीने में फिजा में मोहब्बत के रंग घोलने के लिए बेकरार दिलों की ख्वाहिशें पूरी होने का सप्ताह शुरू हो गया है। इस सप्ताह को न सिर्फ युवा बल्कि हर उम्र के लोग अपने अंदाज में मनाते हैं। बुधवार से वेलेंटाइन वीक का आगाज रोज डे के साथ हो गया है। अक्सर जब भी प्यार की बात होती है तो गुलाब जिक्र होना लाजमी है। बिना गुलाब के तो प्रेम को बयां नहीं किया जा सकता है, इसलिए  लोग रोज डे के दिन प्यार के रूप में या दोस्त के रूप एक दूसरे को पीले, लाल, सफेद, गुलाबी रंग के गुलाब देते हैं। 

 

 

"रोज डे" का बेसब्री से होता है इंतजार 

इस दिन का युवा वर्ग को बेसब्री से इंतजार होता है। इस वीक के पहले दिन यानी की रोज डे पर गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड एक दूसरे को रोज देते हैं और प्रेम का इजहार करते हैं। रोज डे के दिन केवल प्रेमी-प्रेमिका को, पति-पत्नी को ही गुलाब का फूल नहीं दे सकता है, बल्कि आप हर उस करीबी को फूल दे सकते हैं जिसे आप दिल से मानते हैं। हो सकता है कि वो आपकी बेटी हो, बेटा हो, मित्र हो, टीचर होए पापा होए मम्मी हो या फिर आपके ग्रैंड पैरेंट्स। 

 

 

वैलेंटाइन वीक में किसे दे कौन सा रोज

अगर आपके मन में किसी से दोस्ती करने की इच्छा है तो आप उस व्यक्ति के पास यलो  रोज, यानी की पीले गुलाब लेकर जाइये। पहला दिन अपने दिल की बात कहने का सबसे मुबारक दिन है। आप पिंक कलर का रोज यानी गुलाबी को अपने प्रेमी या प्रेमिका के पास लेकर जाएं, यकीन मानिये आपको शब्दों की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप अपने प्यार की गहराई से किसी को अवगत करना चाहते हैं तो आप के हाथों में बस एक छोटा सा लाल गुलाब होना चाहिए। लाल गुलाब केवल हसबैंड-वाइफ के बीच में या फिर लवर्स के बीच में ही नहीं दिया जा सकता है।  बेटी भी अपने पापा को रेड रोज दे सकती है या फिर एक 20 साल का बेटा भी अपनी 50 साल की मम्मी को भी लाल गुलाब दे सकता है।

 

ऐसे बनाएं इस वीक को खास

रोज डे जो 7 फरवरी को है इस दिन गर्लफ्रेंड के साथ साथ अपनों को रोज देना मत भूलिएगा। 8 फरवरी को प्रपोज डे होता अगर आप किसी को दिल से चाहते हैं तो प्रपोज करना ना भूलें।  9 फरवरी को अपनो को चॉकलेट देकर उसका मुंह मीठा जरूर कराइएगा। 10 फरवरी को टेडी देकर गर्लफ्रेंड के साथ टेडी डे मनाइए। 11 फरवरी को आप अपनी पार्टनर के साथ या दोस्त से वो प्रॉमिस करिए जो आप पूरी लाइफ निभा सकें। 12 फरवरी को हग डे सेलिब्रेट करें और मौज करें। 13 फरवरी को किस डे पर अपनी पार्टनर को किस करके अपना लव एक्सप्रेस कर सकते हैं और अब आखिर में वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को है। इस दिन वो सभी चीजें करिए जिससे आपके अपने खुश हो सके और पूरे साल दोबारा वेलेंटाइन डे आने का इंतजार कर सके। 

 

 

 

गुलाब से महका बाजार, दाम में आया उछाल

रोज डे के लिए बाजार पहले ही सज चुका था। सुबह से ही गुलाब की बिक्री शुरू हो गई। यह बिक्री शाम तक अपने चरम पर होगी। यह जरूर है कि गुलाब के दाम आम दिनों के मुकाबले सुबह से ही दोगुने से ज्यादा हो गए हैं। बाजार में मौजूद फूल व्यापारियों की मानें तो इस पूरे वेलेंटाइन वीक गुलाब की कीमत बेहद ज्यादा रहेगी। यह आम दिनों से कई गुना रहेगी। खास तौर पर लाल गुलाब की कीमत और डिमांड दोनों ही बढ़ेगी। माना जा रहा है कि बीस रुपए में मिलने वाला गुलाब इन दिनों पचास से लेकर अस्सी रुपए तक बेचा जा सकता है।

 

 

वेलेंटाइन वीक मनाने का बढ़ा प्रचलन

पिछले कुछ सालों से भारत में भी वेलेंटाइन वीक को मनाने का प्रचलन बढ़ गया है। लोग एक दूसरे को गुलाबए टैडीए ग्रीटिंग कार्डए गिफ्ट आदि देकर अपनी खुशियों का इजहार कर सप्ताह को यादगार बनाएंगे। 

Created On :   7 Feb 2018 1:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story