आंखों से हटाना है चश्मा तो इन आहार के जरिए पूरी करें जरूरी कमी

Vitamin A is important for eyes, know the diet for Removal of glasses
आंखों से हटाना है चश्मा तो इन आहार के जरिए पूरी करें जरूरी कमी
आंखों से हटाना है चश्मा तो इन आहार के जरिए पूरी करें जरूरी कमी

डिजिटल डेस्क । हम अपनी आंखों को सलामत रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। बचपन से ही बच्चों की आखों की रोशनी तेज रखने के लिए कई तरह के संतुलित आहार देते हैं। जिस एक्टिविटी से आंखों पर जोर पड़े या नुकसान हो उसे नहीं करते और ना बच्चों को करने देते हैं। बावजूद इसके कम उम्र में चश्मा लगना एक आम बात हो गई है। एक वक्त था जब केवल बुजुर्गों की आखों पर चश्मा लगता था, क्योंकि उम्र के साथ उनकी आखें भी बूढ़ी हो जाया करती हैं, लेकिन अब लोगों को देखते हैं तो ऐसा लगता है कि वक्त से पहले आंखें इंसानों का साथ छोड़ रही है। 

 

Created On :   19 May 2018 8:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story