क्यों गहरे प्यार के बाद भी दूर हो जाते हैं कपल?

Why, despite of deep love, even the couples do break-up?
क्यों गहरे प्यार के बाद भी दूर हो जाते हैं कपल?
क्यों गहरे प्यार के बाद भी दूर हो जाते हैं कपल?

डिजिटल डेस्क,भोपाल। "आदमी जान के खाता है मोहब्बत में फरेब, खुद-फरेबी ही मोहब्बत का सिला हो जैसे" ये लाइन्स प्यार,धोखा, तकरार और जुदाई को बयां करती हैं। ये सभी जानते है कि प्यार करना आसान है, लेकिन निभाना मुश्किन। फिर भी लोग प्यार करते हैं। कोई ये नहीं सोचता की ये कब तक प्यार के बंधन में टिका जा सकेगा, क्योंकि ये कोई कागजी रिशता तो नहीं होता कि जो तय वक्त पर शुरू और तय वक्त पर खत्म हो। ना ही शादी जैसा 7 फेरो या कुबूल नामें पर जिंदीगी भर के लिए तय हो जाए। ये दिलों से शुरू होने वाला, जिसमें ना कोई शर्त, ना कोई तारीख और ना कोई गवाह होता है। ये बस आपसी समझ पर टिका होता। जब तक समझ कायम है, रिश्ता भी है। जिस दिन समझ गई समझों रिश्ता भी टूट गया,लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों गहरे प्यार और विश्वास के बावजूद रिश्ते में दरार क्यों आ जाती है। लोग एक दूसरे से अलग क्यों हो जाते हैं और ब्रेकअप की नौबत आ जाती है? कुछ का तर्क होता कि हमे एक दूसरे के लिए नहीं बने, ये बात रिश्ता शुरू होने के कई साल बाद क्यों समझ आत है? वहीं कुछ कहते हैं कि अब दूसरे प्रति वो एहसास महसूस नहीं करते जो पहले किया करते थे। तो भई पहले भी इनसान वही था, जो आज है फिर अचानक क्या अलग हो जाता है? वहीं कभी-कभी कई लोगों के जीवन में ऐसी परिस्थितियां भी आती हैं जब एक दूसरे के प्रति प्यार होने के बावजूद उन्हें अपने रिश्ते को तोड़ना पड़ता है। आज हम ब्रेकअप की वो वजहें जानेंगे जो वाकई एक रिश्ते को तोड़ देती हैं और हम कारण कुछ समझ बैठते हैं, तर्क भी कुछ और ही देते हैं। 

 

                      

- जरूरत से ज्यादा बिजी रहना

रिश्ता टूटने का सबसे बड़ा कारण है कि आज कल लोग अपने जीवन में इतने ज्यादा बिजी हो गए हैं कि वो अपने पार्टनर को समय ही नहीं दे पाते हैं। जिस वजह से उनके बीच ठीक से बात ही नहीं पाती और धीरे-धीरे कम्युनिकेशन गैप इतना बढ़ जाता है कि लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं। फिर तर्क दिया जाता है अएक दूसरे को ना समझने का और आखिरकार प्यार होने के बावजूद लोग ब्रेकअप कर लेते हैं।

- पार्टनर को फॉर ग्रांटेड लेना

अक्सर देखा जाता है जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उस व्यक्ति को फॉर ग्रांटेड ले लेते हैं, जिस कारण पार्टनर को लगता है कि आपके जीवन में उनकी कोई जरूरत ही नहीं रही है। अपनी जरूरत महसूस ना होने के कारण व्यक्ति को इनसिक्योर महसूस होने लगता है और धीरे-धीरे रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है। जिस वजह से लोग अपने पार्टनर से प्यार करने के बाद भी ब्रेकअप कर लेते हैं।

- बातें छुपाना

किसी भी रिश्ते की बुनियाद प्यार और विश्वास पर टिकी होती है, लेकिन जब प्यार के रिश्ते में बंधे दो लोग एक दूसरे से बाते छुपाने लगते हैं, तो ये विश्वास टूटने लगता है। छुपाई गई बात चाहें छोटी हो या बड़ी, लेकिन ये रिश्ते में दरार डाल देती है। जिस कारण ना चाहते हुए भी आपका पार्टनर आपसे दूरियां बना लेता है।

- गलतियों निकालना

समय- समय पर अपने पार्टनर की तारीफ करने से रिश्ते में मिठास आती है, लेकिन कुछ लोग कभी भी अपने पार्टनर की तारीफ ही नहीं करते, बल्कि छोटी-छोटी बातों पर उनकी गलतियों का एहसास कराते हैं। जिस कारण एक समय के बाद लोग चिड़चिड़े होने लगते हैं और अपने साथी से प्यार करने बाद भी वो ब्रेकअप कर लेते हैं।

- तुलना करना

अपने पार्टनर की किसी दूसरी लड़की या लड़के के साथ तुलना करना रिश्ते को तोड़ने के लिए काफी होता है। दूसरे व्यक्ति के साथ तुलना करने स पार्टनर का दिल तो दुखता ही है साथ ही उन्हें बेइज्जती का एहसास भी होता है। जिस कारण प्यार भरा रिश्ता टूट जाता है।

Created On :   9 Dec 2017 8:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story