फनी GIF और इन खूबसूरत मैसेज के साथ मनाया जा रहा मदर्स डे

Wish your Mom with GIFs and beautiful messages on mothers day
फनी GIF और इन खूबसूरत मैसेज के साथ मनाया जा रहा मदर्स डे
फनी GIF और इन खूबसूरत मैसेज के साथ मनाया जा रहा मदर्स डे

डिजिटल डेस्क । कुदर ने केवल दुनिया में मां ऐसी बनाई है जो बच्चे को अपनी कोख में रख कर, उसकी हर छोटी-बड़ी जरूरतों का ख्याल रखती है। चाहे बच्चा कितना भी बड़ा हो जाए उसेकी परवाह करना नही छोड़ती। मां किसी भी रूप में इस दुनिया में हो वो अपने बच्चे का ख्याल हर हाल में रखती है। मां बच्चे के रोने पर केवल एक बार हंसती है, जब उसका बच्चा पहली बार इस दुनिया आता है। इसके अलावा मां से बच्चे का कोई भी दर्द देखा नहीं जाता। बिना किसी शर्त के वो बच्चे को प्यार देती है। उसे पालती है और बदले में कुछ नहीं मांगती तो एक दिन मां के नाम तो बनता ही है। रविवार ( 13 मई ) को इंटरनेशनल मदर्सडे सेलीब्रेट किया जा रहा है। इस दिन हर कोई अपनी मां को उनके जरिए किए हर काम के लिए थैंक्यू बोल रहा है। पहले बच्चे हाथों से कार्ड्स बनाते थे, गिफ्ट खरीद थे और मां को कई दूसरे तरीकों से थैंक्यू बोलकर स्पेशल फील कराते थे, लेकिन बदतले वक्त के साथ अब मोबाइल मैसेज, सोशल मीडिया पर फोटोज, GIF और वीडियोज के जरिए अपनी मां को थैंक्यू बोलने का चलन बढ़ गया है। 

ऐसे में आप सभी के लिए मीठा और गिफ्ट्स लाने से पहले मां के लिए एक काम करना चाहिए और वो है उन्हें फोन के लिए मैसेज से विश करने का। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप अपने भाइयों-बहनों से भी पहले मां को मदर्स से विश कर पाएंगे। 

 

सबसे पहले हम बात करते हैं GIF की जो इन दिनों काफी प्रचलित हैं।


आज हम आपको बता रहें हैं सबसे पॉपुलर मदर्स डे के मैसेजिस, GIF और फोटोज के बारे में जो आप सोशल मीडिया पर अपनी मॉम को टैग करते हुए उन्हें थैंक्यू बोल सकते हैं। साथ ही कुछ बेहतरीन मैसेजिस जिन्हें अपने मॉम को व्हॉट्स अप पर सेंड कर सकते हैं।

 

- हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए
हज़ारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर "मां" अकेली ही काफी है,
बच्चो की ज़‍िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए!!!

- मेरी चाहत का जो जहां है, 
वो मेरी मां है। 
मेरी ज़मीन का जो आसमां है, 
वो मेरी मां है। 
मेरा सबकुछ जिसके नाम का है, 
वो मेरी मां है। 
हंसी मेरी जिसके वजूद से है, 
वो मेरी मां है।

- मां ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
मदर्स डे की शुभकामनाएं!!!

- ये जो सख्‍़त रास्‍तों पर भी आसान सफ़र लगता है,
ये मुझको मां की दुआओं का असर लगता है।
एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई,
मैंने एक बार कहा था कि मुझे डर लगता है!!!

- ज़‍िंदगी‬ की पहली ‪Teacher‬ ‎मां‬,
ज़‍िंदगी की पहली ‪Friend‬ मां,
Zindagi‬ भी मां क्‍योंकि,
Zindagi‬ देने वाली भी मां!!!


- बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है मां,
तब जाकर थोड़ा सा सुकून पाती है मां,
प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज़ है?
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है मां,
चाहे हम खुशियों में मां को भूल जाएं,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है मां!!!

- मां के बिना ज़‍िंदगी वीरान होती है, 
तन्‍हा सफर में हर राह सुनसान होती है, 
ज़‍िंदगी में मां का होना ज़रूरी है, 
मां की दुआओं से ही हर मुश्‍किल आसान होती है!!!


- कौन सी है वो चीज़ जो यहां नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन "मां" नहीं मिलती…
मां ऐसी होती है जो ज़‍िंदगी में फिर नहीं मिलती,
खुश रखा करो उसको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती!!!


- दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी मां के क़दम चूमती है।


-जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी मां।
और आज जब हम बोलना सीख गए,
तो बात-बात पर बोलते हैं, "छोड़ो मां आप नहीं समझोगे।


- मंज़‍िल दूर और सफर बहुत लंबा है,
छोटी सी ज़‍िंदगी में फिक्र बहुत हैं, 
मार डालती ये दुनिया बहुत पहले ही हमें, 
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!!!

Created On :   13 May 2018 9:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story