हर अलग ड्रिंक के लिए होते हैं खास ग्लास, इनसे बढ़ जाता है पीने का मजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हम आमतौर पर एक ही ग्लास को कई सारे ड्रिंक्स के लिए इस्तेमाल कर लेते हैं। जैसे कि चाय, व्हिस्की, वोदका या फिर वाइन, इन सबके लिए ज्यादातर घरों में बस एक ही ग्लास सेट का यूज कर लिया जाता है। लेकिन आप ये बात नहीं जानते कि ग्लास के शेप पर वाइन का फ्लेवर और अरोमा निर्भर करता है। इसलिए हर ड्रिंक के लिए अलग साइज और डिजाइन का ग्लास बनाया जाता है जिसमें कि आप अपने ड्रिंक का और बेहतर लुत्फ उठा सकें। जानिए सही ग्लासेज के बारे में।
रेड वाइन
इसके लिए एक बड़ा राउंड ग्लास बेहतर होता है जिसमें आप वाइन को अच्छी तरह घुमाते हुए और उसकी कुदरती महक का लुत्फ लेते हुए उसे एंजॉय कर सकें। ऐसे ग्लास की लम्बी डंडी उसे गरम होने से बचाती है।
वाइट वाइन
इसके लिए ग्लास का मुँह थोड़ा छोटा होना चाहिए ताकि आपकी ड्रिंक जल्द ही ऑक्सीडाइज न हो।
स्पार्कलिंग वाइन
इस वाइन के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला ग्लास लम्बा और पतला होना चाहिए ताकि वाइन का टेस्ट बना रहे।
कॉकटेल्स
कोल्ड कॉकटेल्स के लिए इनवर्टेड ग्लासेज सबसे बेहतर होते हैं और हॉट ड्रिंक्स के लिए आयरिश कॉफी ग्लासेस बेस्ट रहेंगे।
Created On :   8 Feb 2018 2:24 PM IST