इन आसान तरीकों से हमेशा के लिए हटाएं जिद्दी ब्लैकहैड्स
डिजिटल डेस्क । आज कल ब्लैकहैड्स की समस्या काफी बढ़ गई है। नाक, चीक्स, चीन और कई बार तो फोरहेड पर ब्लैकहैड्स नजर आने लगते है। सबसे ज्यादा ब्लैकहैड्स नाक पर नजर आते है। नाक के ब्लैकहैड्स आपके चेहरे की खूबसूरती को पूरी तरह से खराब कर जाते है। ये नाक पर हो जाने से नाक काला और भद्दा नजर आता है. इनके बारे में बताएंगे जिन्हें आप घर पर ही अपना कर इन्हें दूर कर सकते है। आप इन दिए हुए नुस्खों को केवल कुछ दिन नियमित रूप से आजमाएं और फिर देखें कि ना केवल ब्लैकहेड्स ही हटेंगे बल्कि चेहरे से धूल, मिट्टी और डेड स्किन भी साफ होगी।
ब्लैकहेड्स वाली जगह को नमक वाले पानी से मसाज करें और 15 मिनट बाद उस पर गाढी दही लगा कर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे आपके चेहरे पर पैदा होनी वाली जलन दूर हो जाएगी।
अगर आप को माक पर ब्लैकहेड्स है तो नाक या अन्य जगह पर टूथपेस्ट लगाएं और बाद में नमक उस पर रगडे़। इसे ऊपर के डायरेक्शन पर रगड़ें। ऐसा करने के से ब्लैकहेड्स के साथ ये रूखी त्वचा को भी साफ कर देता है।
सबसे पहले नाक पर ब्लैकहेड वाली जगह को नींबू के रस से मसाज कर लें। फिर उसी गीली चेहरे पर नमक लगा कर गोलाई में हल्के हथों से मसाज करें। 10 मिनट के बाद गरम पानी लेकर चेहरा धो लें।
एक चम्मच शहद में 2 चम्मच काला नमक मिलाएं। इसे लगाने से ब्लैकहेड के साथ डेड स्किन भी साफ होती है। इसे आप हफ्ते में दो बार ट्राई कर सकते है।
कटोरी में एक चम्मच शक्कर और नमक मिलाएं। इससे हल्के हाथों से 15 मिनट तक नाक पर गोलाई में मसाज करें। जब ये सूख जाए तब गीले कॉटन बॉल से पोछ लें।
एक कटोरी में एक छोटा चम्मच नमक और रोज वाटर को मिकस कर लें। गुलाबजल आपके चेहरे की चमक को बढा़ता है। इसे नाक पर उस जगह पर रगड़े यहां पर ब्लैकहेड्स हों।
Created On :   6 May 2018 10:21 AM IST