इन नेचुरल तरीके से कंट्रोल करें अपनी डायबिटीज

इन नेचुरल तरीके से कंट्रोल करें अपनी डायबिटीज

डिजिटल डेस्क । डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो इंसान को धीरे-धीरे मौत के मुंह में ले जाती है। ये बीमारी इंसान के कमजोर मेटाबॉलिज्म के कारण होती है, जिसकी वजह से शरीर में सही मात्रा में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है। आजकल अधिकतर लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं। डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए लोग कई तरह की दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनको अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाकर आप डायबिटीज को नेचुरल तरीके से कंट्रोल में रख सकेंगे, आइए जानते हैं कैसे?

अधिकतर लोग जानते हैं कि तांबे के बर्तन सेहत को बेहतर बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। तांबे के बर्तन इस्तेमाल करने से कई अन्य बिमारियों के साथ डायबिटीज की बीमारी में भी फायदा पहुंचता है। रातभर तांबे के बर्तन में पानी भरकर रख दें। अगली सुबह उस पानी को पीलें। इससे पानी में ताबें के गुण आ जाते हैं और ये पानी डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है।

Created On :   28 Oct 2018 9:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story