इन नेचुरल तरीके से कंट्रोल करें अपनी डायबिटीज
डिजिटल डेस्क । डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो इंसान को धीरे-धीरे मौत के मुंह में ले जाती है। ये बीमारी इंसान के कमजोर मेटाबॉलिज्म के कारण होती है, जिसकी वजह से शरीर में सही मात्रा में इंसुलिन बनना बंद हो जाता है। आजकल अधिकतर लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं। डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए लोग कई तरह की दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनको अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाकर आप डायबिटीज को नेचुरल तरीके से कंट्रोल में रख सकेंगे, आइए जानते हैं कैसे?
अधिकतर लोग जानते हैं कि तांबे के बर्तन सेहत को बेहतर बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। तांबे के बर्तन इस्तेमाल करने से कई अन्य बिमारियों के साथ डायबिटीज की बीमारी में भी फायदा पहुंचता है। रातभर तांबे के बर्तन में पानी भरकर रख दें। अगली सुबह उस पानी को पीलें। इससे पानी में ताबें के गुण आ जाते हैं और ये पानी डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है।
अच्छी सेहत के लिए कम से कम 8 घंटे की नींद बेहद जरूरी है। अच्छी नींद लेने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। अगर आप ठीक तरह से सो नहीं पाते हैं तो इससे आपके ब्लड शुगर पर असर पड़ सकता है और आप मोटापे की ग्रस्त में आ सकते हैं। इसलिए डायबिटीज को नेचुरली कंट्रोल करने और वजन पर नियंत्रण रखने के लिए अच्छी तरह से नींद लेना बहुत जरूरी है। अपनी डाइट या रूटीन में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
तनाव किसी भी तरह का हो ये सेहत को नुकसान ही पहुंचाता है। आप अगर डायबिटीज के मरीज हैं तो तनाव लेना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जब व्यक्ति को तनाव होता है तो शरीर में स्ट्रेस हार्मोन ग्लू गन और कोर्टिसोल बनने लगते हैं, जो ब्लड शुगर के लेवल को बढ़ा देते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना कि तनाव कम करने के लिए एक्सरसाइज या योग करना सबसे बेहतरीन ऑप्शन है। ऐसा करना से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है और ब्लड शुगर का स्तर भी नेचुरली कम हो जाता है।
बीमारी कोई भी हो, डाइट बीमारी को बढ़ाने या कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाती है, क्योंकि हम जो भी खाते हैं उसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। डायबिटीज के मरीजों को ऐसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, जिसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है, क्योंकि शरीर में पहुंचने के बाद कार्बोहाइड्रेट ग्लूकोज में ब्रेक हो जाता है, जिससे ब्लड शुगर का स्तर काफी बढ़ जाता है। इसलिए डायबिटीज के मरीज जितना हो सके कार्बोहाइड्रेट युक्त फूड का कम से कम सेवन करें।
इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों को ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए, जिसमें फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद हो। डायबिटीज के मरीज ताजा सब्जियों का अधिक सेवन करें। इससे ब्लड शुगर का स्तर नॉर्मल रहता है। डायबिटीज को नेचुरली कंट्रोल करने के लिए सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक तरीका है भरपूर मात्रा में पानी पीना। जी हां, कई स्टडी में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि पानी पीने से डायबिटीज कंट्रोल में रहती है, जो लोग भरपूर मात्रा में पानी पीते हैं, उनमें डायबिटीज का खतरा बहुत कम होता है। इसके अलावा सही मात्रा में पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और किडनी भी हेल्दी रहती हैं।
Created On :   28 Oct 2018 9:38 AM IST