महिला और पुरुष में कॉमन होती हैं सेक्स को लेकर ये फैंटसीज
डिजिटल डेस्क । भारत में सेक्स को लेकर लोगों में लाज-शर्म काफी महसूस की जाती है। वहीं पश्चिमी देशों में इसे लेकर लोग खुल कर अपने विचार रखते हैं। वो सेक्स करते वक्त क्या सोचते हैं और अपने पार्टनर से किस तरह की उम्मीद रखते हैं। इन सब पर भी खुल कर बोलते हैं। वहीं भारतीय संस्कृतियों में बंधे होते हैं, लेकिन उनके मन में सेक्स को लेकर वही सारी बातें चलती रहती हैं जो पश्चिमी देश के लोग खुल कर कह देते हैं। ज्यादातर लोग सेक्स के बारे में अपने मन में कल्पनाएं करते हैं। अधिकतर लोग अपने इन कामोत्तेजक सपनों को दुनिया से छिपाकर रखते हैं खास कर भारत के लोग, लेकिन कुछ लोगों ने अपनी कल्पनाओं की बात स्वीकार भी की है। हाल ही में हुई एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि "सेक्शुअल फैंटसीज" यानी सेक्स के बारे में ख्वाब देखना या उसकी कल्पना करना बेहद सामान्य बात है। इस स्टडी के दौरान महिलाओं और पुरुषों से उनकी सेक्शुअल फैंटसीज के बारे में कुछ सवाल पूछे गए थे जिससे ये बात सामने आई कि सेक्स को लेकर महिला और पुरुष कुछ फैंटसीज एक जैसी होती हैं। आइए जानते हैं कि वो कौनसी फैंटेसी है जो महिला और पुरुष दोनों करते हैं।
लोकेशन में बदलाव
एक ही जगह पर बार-बार और हर दिन सेक्स करना बेहद बोरिंग हो जाता है और बहुत से लोग अलग-अलग और नई जगहों पर सेक्स करने की कल्पना करते हैं। ऐसी जगहों में शामिल हो सकते हैं- पहाड़, बीच, आपका बाथरूम, लाइब्रेरी, कार, कार पार्किंग या फिर आपका अपना ऑफिस... नई जगहों पर सेक्स करना एक तरफ जहां बेहद संतोषजनक है वहीं दूसरी ओर ये अनुभव बेहद रोमांचकारी भी होता है।
शरीर को प्लेट बनाना
सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़कों के मन में भी अक्सर ये कल्पना आती है कि वह अपने पार्टनर के शरीर के अलग-अलग हिस्सों से क्रीम, चॉकलेट सॉस या आइस्क्रीम का स्वाद लें। अगर सेक्स से पहले फोरप्ले के दौरान ये कल्पना हकीकत में बदल जाए तो सेक्स सेशन बेहद संतोषजनक साबित हो सकता है।
रोलप्ले का किरदार
सबसे कॉमन सेक्शुअल फैंटसी है रोल प्ले का किरदार निभाना है। रोल प्ले इस बात का संकेत है कि आपके और पार्टनर के बीच मजबूत इमोनशल बॉन्डिंग है और पार्टनर आपके साथ शारीरिक रूप से सुरक्षित महसूस करता है। रोल प्ले वाली फैंटसी के दौरान आप किसी कामुक सेशन में अपने पार्टनर को स्कूल टीचर के रोल से लेकर डकैत तक के रोल में इमैजिन कर लेते हैं।
अजनबी के साथ सेक्स
ये सुनने में भले ही थोड़ा अजीब लगे लेकिन बहुत से पुरुषों और महिलाओं के मन में किसी अजनबी के साथ सेक्स करने की कल्पनाएं भी उमड़ती-घुमड़ती रहती हैं। हालांकि यह फैंटसी वन-नाइट स्टैंड से अलग है। इस तरह की फैंटसी में अक्सर लोग कल्पना करते हैं कि कोई अनजान व्यक्ति उनका पीछा कर रहा है, वह उन्हें अपने साथ किसी अनजानी जगह पर लेकर जाते हैं और उनके साथ हॉट सेक्स सेशन करते हैं।
Created On :   23 Jan 2018 10:09 AM IST