सेक्स के बाद महिलाओं को कभी नहीं करना चाहिए ये काम

Women should never do these three activities just after sex
सेक्स के बाद महिलाओं को कभी नहीं करना चाहिए ये काम
सेक्स के बाद महिलाओं को कभी नहीं करना चाहिए ये काम

 

डिजिटल डेस्क । इंसानों का शरीर जितना जटिल है उनती ही जटिल शरीर की प्रक्रियाएं हैं।  कई शोधों के बात मानव शरीर के कई राज खुले हैं। इन शोधों में हमारे लिए कुछ ऐसे टिप्स मिले हैं जो हमारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होते हैं। इन अध्ययनों से ही हमें ये पता चलता है कि क्या करना हमारी सेहत के अनुकूल है और क्या करना सेहत के विपरीत है।

ऐसी ही एक रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद बहुत से लोगों के जरिए की जाने वाली स्वास्थ्य के प्रतिकूल एक्टिविटीज पर ध्यान आकृष्ट कराया है। विशेषज्ञों के मुताबिक सेक्स के बाद महिलाओं को अपने निजी अंगों की सेहत को ठीक रखने के लिए कुछ काम नहीं ही करना चाहिए। आपको बता दें कि विशेषज्ञों ने तीन तरह के कामों को महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखकर प्रतिबंधित किया है। आइए जानते है कि वो तीन कौनसे काम है जो महिलाओं को सेक्स के बाद नहीं करनी चाहिए। 

 

साबुन का इस्तेमाल 

 

बहुत सी महिलाएं संबंध बनाने के बाद साफ-सफाई को लेकर बेहद सतर्क रहती हैं। ऐसे में उन्हें इस बात का विशेष ध्यान देना है कि वेजिना की सफाई के वक्त साबुन का इस्तेमाल कभी न करें। विशेषज्ञ बताते हैं कि साबुन आदि में मौजूद केमिकल्स वेजिनल इर्रिटेशन और ड्राइनेस जैसी समस्या दे सकते हैं। वेजिना अपने आप को स्वतः साफ रखने वाला और संवेदनशील अंग है। ऐसे में जिस तरह से साबुन को आप मुंह में नहीं डाल सकतीं वैसे ही इसका इस्तेमाल वेजिना की सफाई के लिए भी नहीं करना चाहिए।

 

बाथरूम न जाना  

 

संबंध बनाने के दौरान बैक्टीरिया मूत्राशय में धकेल दिए जाते हैं जिससे बाद में मूत्राशय में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। इस समस्या से बचने के लिए सेक्स के तुरंत बाद बाथरूम जाना नहीं भूलना चाहिए। इससे मूत्राशय में मौजूद बैक्टीरिया यूरीन के साथ बाहर आ जाते हैं और आप संक्रमण से बच जाती हैं।

 

 

रेयॉन या फिर पॉलिएस्टर के अंतः वस्त्र पहनकर सोना 

 

ज्यादातर अंतःवस्त्र रेयॉन या फिर पॉलिएस्टर के बने होते हैं। ऐसे में संबध बनाने के बाद शरीर की गर्मी और नमी इनकी वजह से अंदर ही ट्रैप हो जाती है और बाहर नहीं आती, जो बाद में यीस्ट इन्फेक्शन का कारण बनती है। ऐसे में साफ कॉटन के अंतःवस्त्र पहनना सही होता है।

 

 

Created On :   12 April 2018 11:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story