महिलाएं घर और पति की इन बातों को लेकर किसी भी ना करें चर्चा
डिजिटल डेस्क । भारत में जब शादी होती है तो पूरे परिवार की रजामंदी ली जाती है। लड़का और लड़की के गुण मिलाए जाते है। सभी की सहमति ली जाती है। शादी होने तक लड़का और लड़की दोनों के परिवार हर मामले में दखल देते हैं, लेकिन शादी के बाद सबको अपनी-अपनी जिंदगी जीने और संवारने के लिए छोड़ दिया जाता है। शादी के वक्त परिवार का हर बात को टटोलना कई बार लड़कियों के मन में घर कर जाता है। वो ये सोचने लगती हैं कि परिवार हर तरह से उनका साथ देगा और उनकी हर परेशानी सुनेगा, लेकिन शादी के बाद लड़कियों को उनके घर की परेशानी किसी भी शेयर ना करने की सलाह दी जाती है, जो सही भी है, लेकिन हमारी जिंदगी में कोई न कोई दोस्त ऐसा होता है, जिससे हम अपने दिल की हर बात शेयर करते हैं। खासकर महिलाएं अपनी जिंदगी से जुड़ी हर बात अपनी दोस्त को बताएं बिना रह ही नहीं पाती। महिलाओं का सबसे फेवरेट टॉपिक उनके पति और ब्वॉयफ्रेंड होते हैं। अक्सर ऐसा देखा गया कि मजाक-मजाक में महिलाएं अपने पतियों के बारे में ऐसे राज खोल देती हैं, जिसका उन्हें बाद में पछतावा होता है। आइए जानते हैं पति के वो सीक्रेट जो आपको कभी किसी दोस्त से भी शेयर नहीं करना चाहिए, नहीं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अगर आपके पति को किसी चीज से डर लगता है तो आपको यह बात किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए। ऐसा हो सकता है कि किसी मौके पर लोग उनका मजाक बनाने लगे या फिर गलत फायदा उठाएं। इसी तरह अपने पार्टनर की किसी भी बीमारी के बारे में औरों से डिस्कस नहीं करें, वरना लोग उनसे दूरी बनाने लगेंगे और इससे आपके पति की परेशानी बढ़ सकती है।
कभी भी अपने किसी दोस्त से अपने पति की सैलरी न शेयर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आज भी समाज में किसी का रुत्बा उसकी तनख्वाह और जायदाद से ही तय की जाती है।
अक्सर देखा गया है कि जब भी कभी आपका पति से झगड़ा होता है तो पत्नी अपने परिवार वालों के सामने सारी बातें रखने लगती है। उस समय तो उन्हें सांत्वना मिल जाती है, लेकिन इसका असर उनकी शादीशुदा जिंदगी पर पड़ने लगता है। दरअसल, अगर आप पति से मनमुटाव या झगडो़ं के बारे में मायके वालों से या दोस्तों से बातें शेयर करती हैं तो हो सकता है कि उस वक्त आपको सहानुभूति मिले, आप दोनों का झगड़ा खत्म हो जाए लेकिन इससे पति की जो बुरी छवि दोस्तों और परिवारवालों के सामने बनती है।
Created On :   14 Aug 2018 9:06 AM IST