World heart day: जानिए दिल की बीमारियों से जुड़ी कुछ खास बातें

World heart day: Know some specific things related to heart diseases
World heart day: जानिए दिल की बीमारियों से जुड़ी कुछ खास बातें
World heart day: जानिए दिल की बीमारियों से जुड़ी कुछ खास बातें

डिजिटल डेस्क । दुनिया भर में लोग अगर किसी बीमारी से सबसे ज्यादा मरते हैं तो वो है, दिल की बीमारी। दिल से संबंधित बीमारियों से मरने वालों का आंकड़ा काफी अधिक होता है। वर्ल्‍ड हार्ट फेडरेशन के मुताबिक एक साल में हृदय रोग के कारण लगभग 1.75 करोड़ लोगों की मौत हो जाती है। इनमें से करीब 67 लाख लोगों की मौत स्ट्रोक से होती है जबकि कोरोनरी हृदय रोग के कारण 74 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं। हर साल 29 सितंबर को World heart day के रूप में मनाया जाता है, ताकि हृदय की कई समस्याओं के बारे में जागरूकता फैल सके।

 

 

Created On :   29 Sept 2018 9:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story