बाल रहते हैं ड्राई और तो गलत है आपका कंडीशनर लगाने का तरीका

wrong method of applying conditioner make hair dry, know the right way
बाल रहते हैं ड्राई और तो गलत है आपका कंडीशनर लगाने का तरीका
बाल रहते हैं ड्राई और तो गलत है आपका कंडीशनर लगाने का तरीका


डिजिटल डेस्क । बालों और स्किन की केयर के लिए लोग महंगी आयुर्वेदिक, नेच्युरल चीजों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ लोग अच्छे कैमिकल्स पर भरोसा करते हैं। दरअसल कैमिकल्स के नाम से कई लोगों को डर लगता है। ये धारणा है कि कैमिकल्स से उनकी बॉडी को नुकसान पहुंच सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर कुछ कैमिकल्स ऐसे हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छे हैं। साथ ही आज के मिलावटी युग में हम सब्जियों, फलों और अनाज के साथ कई कैमिकल्स भी हम फांक जाते है, फिर होती है बीमारियां जिनके लिए दवाईयों और लोशन्स का इस्तेमाल किया जाता है जो कुछ अच्छे कैमिकल्स से बनाए जाते है।

 

Created On :   7 May 2018 9:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story