शादी से पहले पार्टनर के बारे में जरूर जान लें ये बातें, नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी
डिजिटल डेस्क । शादी उम्रभर का साथ हैं, जो आपकी आने वाली जिंदगी को पtरी तरह पलट के रख देती है। अब तक की जिंदगी में जो भी हुआ, जो भी किया और जो नहीं किया वो सब भूलकर आगे बढ़ते हैं। शादी के बाद एक अलग ही जिंदगी की शुरुआत होती है। एक बार जिंदगी में कोई शामिल हो जाता है तो लाइफ उसी के मुताबिक चलती है। पार्टनर को क्या पसंद है क्या पसंद नहीं हैं और वो आपसे क्या उम्मीद रखता है, इन सबका ध्यान रखना पड़ता है। इसलिए ये बेहद जरूरी होता है कि आप जिससे शादी करने जा रहे उसके बारे में ठीक से जान लें, अगर लव मैरिज है तो भी ये जरूर परख लें कि क्या आपका पार्टनर एक अच्छा लाइफपार्टनर साबित हो पाएगा। वहीं अगर अरेंज मैरिज है तो आपकी ये जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। दरअसल आज के वक्त में अरेंज मैरिज अब कुछ इस तरह है कि मां-बाप आपको केवल सजेस्ट करते हैं और उसे परखने की जिम्मेदारी आपकी रहती है। ऐसे में आप कोई गलत डिसीजन ना लें और गलत इंसान अपने लिए ना चुनने लें, इसकी चिंता ज्यादा रहती। सही लाइफ पार्टनर की परख कैसे करे ये आज हम आपको बताएंगे। आइए जानते हैं वे क्या चीजें हैं जो शादी से पहले आपको जान लेनी चाहिए।
- पार्टनर का मानसिक रूप से तैयार होना बहुत जरूरी है। पता कर लें कहीं आपका पार्टनर माता-पिता या किसी और दबाव में तो शादी नहीं कर रहा है।
- होने वाले पति की नौकरी के बारे में सही जानकारी होनी बहुत जरूरी है। कई बार सिर्फ कहने से विश्वास नहीं करना चाहिए। नौकरी ही नहीं, सही सैलरी की जानकारी भी आपको होनी चाहिए।
- पार्टनर से इस तरह के सवाल भी कर लेने चाहिए कि शादी के बाद वो अलग रहना पसंद करेंगे या फैमिली के साथ। शादी के बाद अगर आप नहीं चाहते कि वो आप पर किसी तरह का दबाव बनाएं तो इन सवालों का जवाब जान लेना बेहतर होगा।
- अगर भावी पति नौकरी नहीं करते हैं तो उनकी निवेश और आर्थिक स्थिति के बारे में पूछें। पता लगाएं कहीं वे किसी और पर निर्भर तो नहीं।
- अपने भावी पार्टनर की पसंद और नापसंद को जानने की कोशिश करें। हो सकता उनकी कोई आदत या पसंद आपको बिल्कुल नापसंद हो। ऐसी चीजें आगे चलकर झगड़े का कारण बनती हैं।
- शादी से पहले ही जान लें कि आपका साथी फैमिली प्लानिंग के बारे में क्या सोचता है। बच्चे कब और कितने करने हैं ये पता करना बहुत जरूरी है। पहले से जानकारी होगी तो आप खुद को मानसिक रूप से तैयार कर सकेंगे।
- वहीं गुस्सा, मूडी, कामचोरी, आलसी, मनमौजी और ज्यादा सोशलाइज करना अगर ये सब भावी पार्टनर की पर्सनैलिटी है तो कई दफा सोचें। अगर इन सबके साथ पार्टनर के साथ जिंदगी बिता सकते हैं तो आगे बढ़े। ये सोच कर बिल्कुल भी आगे ने बढ़े कि शादी के बाद इनसान ये आदते सुधर जाती हैं। क्योंकि ये आसी आदतें होती है जो उनके खून में होती है और वो खुद चाह कर भी इससे निजात नहीं पा सकते हैं। इसलिए आप इन सबके साथ पार्टनर को अपना सकते हैं तोही आगे बढ़ें।
Created On :   1 Feb 2018 10:25 AM IST