आदर्श बहू बनने की है चाहत तो देश के इस शहर में लें ट्रेनिंग

Want to become an  ideal daughter-in-law, then take training here
आदर्श बहू बनने की है चाहत तो देश के इस शहर में लें ट्रेनिंग
आदर्श बहू बनने की है चाहत तो देश के इस शहर में लें ट्रेनिंग


डिजिटल डेस्क। इस मॉडर्न जमाने में एक अच्छी बहू, एक अच्छी पत्नी कौन नहीं चाहता? हमारे यहां लड़की की शादी होते ही यानी किसी परिवार की बहू बनते ही उससे अपेक्षा की जाती है कि वो अपनी पुरानी पहचान को छोड़कर नई पहचान ओढ़ लें। इतना ही नहीं इन दिनों देश के कई हिस्सों में आइडियल बहू बनने की ट्रेनिंग का भी चलन है। खासकर पंजाब में ऐसे ब्राइडल ग्रूमिंग सेंटर काफी मिल जाते हैं जहां लड़कियों को टेबल एटिकेट्स, पर्सनल डेवलमेंट आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। 

 

Created On :   5 Feb 2018 3:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story