पुरानी साड़ियों का ऐसा इस्तेमाल देखकर चौंक जाएंगे आप
डिजिटल डेस्क, भोपाल। वैसे तो बेटियां अक्सर अपनी मां की साड़ियों को संभाल कर रखती हैं। उन्हें वॉर्डरोब में बटर पेपर या न्यूज पेपर में लपेट कर एक कोने में रख दिया जाता है। कभी-कभी धूप दिखाने के लिए बाहर निकाला जाता है, लेकिन पुराने फैशन या डिजाइन की वजह से इन्हें इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता। नई साड़ियां उनकी जगह ले लेती हैं। इन साड़ियों के ज्यादा जगह घेरने पर इन्हें या तो किसी पुराने ट्रंक में बंद कर दिया जाता है या घर की मेड्स को दे दी जाती हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही पुरानी साड़ियों के साथ करती हैं, तो अब ऐसा करना भूल जाइए, क्योंकि आप उन्हें फेंकने के बजाए दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो इससे कुर्ता या दुपट्टा तैयार करवा सकती हैं। आइए जानते हैं कि पुरानी साड़ियों को एक नए तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
-बॉर्डर से आप चाहें तो लड़कियों का लहंगा, कुर्ता, बेड रनर तैयार कर सकती हैं या इसका एक विकल्प पर्दे भी हो सकते हैं।
-पुरानी साड़ियों के बॉर्डर नई साड़ियों पर लगाकर इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं।
-सिल्क की साड़ी होने पर आप इससे दुपट्टा तैयार कर इसे प्लेन सॉलिड कलर वाले कुर्ते और पैंट के साथ पेयर कर के पहन सकती हैं। अगर बनारसी साड़ी है, तो फिर आप पूरी लंबाई वाले बॉर्डर को काटकर निकाल लें और इसे शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी पर लगा लें। जो बच गया है, उससे आप कुशन कवर, दुपट्टा या क्लॉथ बैग तैयार कर सकती हैं।
-पुरानी साड़ी से आप ट्रेंडी अनारकली या कुर्ता बनाकर इसे पलाजो के साथ पहन सकती हैं।
-अगर ये एक जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी है तो आप इससे शरारा या दुपट्टा बना सकती है, जिसे आप कुर्ती के साथ ले सकती हैं।
-आप दो अलग साड़ियों को आधे-आधे हिस्से में काटकर इस्तेमाल में ला सकती हैं या दो कंट्रास्ट दुपट्टों को इस्तेमाल में ला सकती हैं। उन्हें साड़ी की तरह लपेट लें। बेहतर लुक के लिए इनके साथ कुछ इंट्रेस्टिंग ज्यूलरी पहन सकती हैं।
-साड़ी से आप धोती ड्रेस भी तैयार करवा सकती हैं या टॉप भी बनावा सकतीं हैं।
-चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ियों को आप घर के बड़ी-बड़ी विंडों में पर्दों की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही आप इसे किसी बिना दरवाजे वाली कबर्ड या शेल्फ में भी पर्दे की तरह लगाएंगी तो उसे अच्छा लुक देंगी।
Created On :   5 Dec 2017 8:21 AM IST