60 साल की हुई सबकी पसंदीदा बार्बी डॉल, ऐसे हुई थी शुरुआत

Your favorite Barbie doll is now 60 years old, Learn its journey
60 साल की हुई सबकी पसंदीदा बार्बी डॉल, ऐसे हुई थी शुरुआत
60 साल की हुई सबकी पसंदीदा बार्बी डॉल, ऐसे हुई थी शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बार्बी डॉल, यह एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही बच्चों से लेकर बड़ों तक के चेहरों पर मुस्कुराहट आ जाती है। खासकर बच्च्यिों को बहुत पसंद आती है। आज बार्बी डॉल अपने 60 वर्ष पूरे कर चुकी है, इस सफर में बार्बी ने कई आयाम स्थापित किए हैं। बाजार में विभिन्न तरह के खिलौने मौजूद हैं, इसके बावजूद बॉर्बी डॉल की लोकप्रियता में आज भी कोई कमी नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक प्रति वर्ष 150 से ज्यादा देशों में पांच करोड़ 80 लाख बार्बी की बिक्री होती है। 

Created On :   4 Jan 2019 12:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story