Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर भेजें ये कमाल के मैसेज, अपनों का दिन बन जाएगा यादगार

- 9 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार
- लोगों के घरों में शुरू हो गईं तैयारियां
- अपनों को सेंड करें प्यारे-प्यारे मैसेज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती हैं। साथ ही, भगवान से उनकी सफलता की प्रार्थना करती हैं। वहीं, भाई अपनी बहन को खुश करने और उनका दिन यादगार बनाने के लिए प्यारे-प्यारे गिफ्ट्स देते हैं। इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन मैसेज लेकर आए हैं जो भाई-बहन रक्षाबंधन के दिन भेज सकते हैं। तो चलिए इन मैसेज पर एक नजर डालते हैं।
रक्षाबंधन की बहुत बधाई
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता, दूर
होकर भी तू दिल में रहती है, तेरी
यादें खुशियों की लहर सी बहती है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की खुश्बू, बारिश की फुहार,
भाई की आशा, बहन का प्रेम,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।
हैप्पी रक्षाबंधन
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन का हार्दिक शुभकामनाएं
आसमान पर सितारे हैं जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
रक्षा बंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी !
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   3 Aug 2025 3:54 PM IST