गुरु पूर्णिमा 2024: ये खास कोट्स और मैसेज भेजकर अपने गुरुजनों को दें गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
- कल मनाया जाएगा गुरु पुर्णिमा पर्व
- मैसेज भेजकर अपने गुरुजनों को दें गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुरु का स्थान भगवान से भी ऊंचा माना गया है और गुरु-शिष्य के इसी रिश्ते का महत्व समझाने के लिए हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। इस बार गुरु पूर्णिमा का पर्व 21 जुलाई यानि कि रविवार को मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर सभी अपने गुरुओं को याद करते हैं उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद करते हैं। हिंदू धर्म में गुरु को भगवान की तरह माना गया है। गुरु के महत्व और उनके प्रति भाव, प्रेम और सम्मान को दरसाने के लिए गुरु पुर्णिमा का दिन सबसे बढ़िया है। ऐसे में आप यदि आप अपने गुरु को धन्यवाद करना चाहते हैं क तो इन शुभकाना संदेश और कोट्स को भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं-
1. माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
यह भी पढ़े -गुरु पूर्णिमा पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
2. गुरु की महिमा है अगम,
गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर,
गढ़ता आज भविष्य
यह भी पढ़े -धूमधाम से संपन्न हुई गुरु पूर्णिमा एवं चातुर्मास कलश स्थापना
3. गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊ मैं मोल
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2024
यह भी पढ़े -गुरुपूर्णिमा पर नागपुर के साईंमंदिर में चढ़ाया डेढ़ किलो सोने का हार
4. मां-बाप की मूरत है गुरु
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा 2024 की शुभकामनाएं...
5. करता करे ना कर सके
गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में
गुरु से बड़ा ना कोय
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
6. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
7. करता करे ना कर सके
गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में
गुरु से बड़ा ना कोय
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
Created On :   20 July 2024 6:40 PM IST