Fashion Tips: गर्मियों में आंखों को बचाने के साथ ये सनग्लासेस देंगे स्टाइलिश लुक, इनमें से चुनें अपना फेवरेट

गर्मियों में आंखों को बचाने के साथ ये सनग्लासेस देंगे स्टाइलिश लुक, इनमें से चुनें अपना फेवरेट
  • गर्मियों में आंखों का रखें ध्यान
  • बाहर जाते समय पहनें सनग्लासेस
  • दिखेंगे बेहद ट्रेंडी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में जितना हाथ-पैर और चेहरे को टैनिंग से बचाना जरूरी है उतना ही आंखों को धूप से। ज्यादातर लोग चेहरे पर सनस्क्रीन लगा कर चल देते हैं। आंखों का तो ध्यान ही नहीं रहता। तीखी धूप से आंखें लाल होने के साथ-साथ जलने भी लगती हैं। अगर आपको भी यही समस्या है तो आई प्रोटेक्शन के लिए सनग्लासेस जरूर पहनें। सनग्लासेस न केवल आंखों को बचा कर रखेंगे बल्कि एक स्टाइलिश लुक भी देंगे। इस मौसम में कई लोगों की शिकायत होती है कि वह अपने लुक के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं कर पाते क्योंकि गर्मियों में टैनिंग से बचने के लिए फुल कपड़े पहनने पड़ते हैं। समर कोट ट्रेंडी नहीं लगता। लेकिन अगर आप सिर्फ एक सनग्लास भी ऐड कर लेंगे तो पूरा लुक ही चेंज हो जाएगा। इसलिए आज हम आपके लिए ग्लासेस के कई ऑप्शन्स लेकर आए हैं। इनमें से आप अपना फेवरेट चुन सकते हैं।

कैट आई सनग्लासेस (Cat Eye Sunglasses)

राउंड आई ग्लासेस (Round Eye Sunglasses)

पैन्टोस सनग्लासेस (Pantos Sunglasses)

वेफरर सनग्लासेस (Wayfarer Sunglasses)

यह भी पढ़े -अगर रहते हैं घर से दूर लेकिन मदर्स डे पर अपनी मम्मी का दिन बनाना चाहते हैं खास, तो इस तरह से करें अपनी मां को खुश

ओवल ग्लासेस (Oval Sunglasses)

बटरफ्लाई सनग्लासेस (Butterfly Sunglasses)

यह भी पढ़े -अगर आपको भी पेट साफ करने में हो रही है परेशानी, तो इन हेल्दी आदतों से करें ठीक, पेट के साथ मूड भी हो जाएगा फ्रेश

एविएटर ग्लासेस (Aviaitor Sunglasses)

स्क्वायर सनग्लासेस (Square Sunglasses)

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   21 May 2025 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story