गणेश चतुर्थी 2024: इस गणेश चतुर्थी लें इन बॉलीवुड हसीनाओं से आउटफिट इंस्पिरेशन, लोग करेंगे खूबसूरती की तारीफ

इस गणेश चतुर्थी लें इन बॉलीवुड हसीनाओं से आउटफिट इंस्पिरेशन, लोग करेंगे खूबसूरती की तारीफ
  • गणेश चतुर्थी पर पहनें बॉलिवुड स्टाइल आउटफिट्स
  • दिखेंगी बेहद सुंदर
  • चुनें अपना फेवरेट लुक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गणेश चतुर्थी आने में अब कुछ ही दिनों का समया बाकी है। इस त्योहार पर एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिलता है। देश के कोने-कोने में ये त्योहार मनाया जाता है। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेटर्स तक, सभी गणेश चतुर्शी बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। कोई भी त्योहार हो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस बेहद खूबसूरत आउटफिट पहन कर सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं। ऐसे में हम इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। आगर आपने भी आभी तक यह डिसाइड नहीं किया है कि आप गणेश चतुर्थी के दिन क्यो पहनेंगी तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट ऑप्शन्स लेकर आए हैं जिसे आप स्टाइल कर सकती हैं।

कैटरीना कैफ

लाल एक ऐसा रंग है जो त्योहार पर खूब सुंदर लगता है। आप कैटरीना कैफ जैसी लाल साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ आप बिंदी भी लगाएं क्योंकि इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।


जाह्नवी कपूर

आप इस गणेश चतुर्थी पर जाह्नवी कपूर जैसी फ्लोरल साड़ी पहन सकती हैं। अगर आप इस लुक के साथ मैटिंग बालियां पहनेंगी तो बेहद खूबसूरत दिखेंगी।


शिल्पा शेट्टी

गुलाबी रंग महिलाओं पर खूब खिलता है। आप इस त्योहार पर पिंक साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ लाइट पिंक लिपस्टिक आपके लुक को कंप्लीट कर देगी। आप चाहें तो नथनी भी पहन सकती हैं।


यह भी पढ़े -अब बुढ़ापे में भी रहेगा आपका दिमाग जवान, जानिए मेमोरी लॉस से बचने के तरीके

दीपिका पादुकोण

अगर आप क्लासी लुक चाहती हैं तो दीपिका की तरह छोटे प्रिंट वाली साड़ी पहन सकती हैं। इस पीली साड़ी के साथ मेकअप जितना कम रहेगा आपका लुक उतना खिल कर सामने आएगा। ग्रीन ब्लाउज आपके पूरे लुक को और भी ज्यादा बढ़ा देगा।


आलिया भट्ट

अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो मल्टीकलर साड़ी पहनना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।


श्रद्धा कपूर

इस गणेश चतुर्थी पर आप बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। इस लुक को पूरा करने के मोगरे का गजरा लगाना ना भूलें। ये साड़ी आपको रॉयल लुक देगी।


यह भी पढ़े -बालों को घना और मजबूत बनाता है मशरूम, यहां जानें इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका

Created On :   30 Aug 2024 6:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story