Monsoon Bag Pack Tips: बारिश में जा रहे हैं ट्रैवलिंग करने, तो बैगपैक करते वक्त इन चीजों को बिल्कुल ना भूलें

बारिश में जा रहे हैं ट्रैवलिंग करने, तो बैगपैक करते वक्त इन चीजों को बिल्कुल ना भूलें
  • बारिश के मौसम में होता है बहुत ही ज्यादा घूमने का मन
  • बैग पैक करते वक्त हर चीज का रखें ध्यान
  • अगर अच्छे से नहीं किया बैग पैक तो हो सकती है परेशानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बारिश का मौसम शुरू हो गया है। कहीं बारिश हो रही तो कहीं पर बारिश से तबाही मची हुई है। इसी बीच लोगों का घूमने जाने का बहुत ज्यादा मन होता है। लेकिन इस मौसम में सभी खास चीजों का ख्याल रखना होता है, जिससे घूमने जाने में बिल्कुल भी परेशानी ना हो। आज हम आपके लिए कुछ ट्रैवलिंग टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आपको घूमने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी। अगर आप बना रहे हैं घूमने जाने का प्लान, तो इन टिप्स को करें फॉलो और फिर अच्छे से अपने बैग को पैक करें।

मानसून बैग पैक टिप्स ट्रैवल करने के लिए

प्लास्टिक बैग

बारिश के मौसम में कहीं घूमने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप करीब 4-5 प्लास्टिक बैग जरूर रखें, जिससे गीले कपड़े उसमें रख पाएं और दूसरे कपड़े खराब ना हों।

वाटरप्रूफ जूते

अगर आपको फैशनेबल दिखना है तो आप कपड़ों के साथ अच्छे जूते पहनना बहुत ही जरूरी है। लेकिन बारिश में जूते बहुत ही जल्दी खराब हो जाएंगे। इसलिए आप वाटरप्रूफ जूते ही पहनकर जाएं।

क्विक ड्राई क्लोथ

बारिश के मौसम में भारी कपड़े बिल्कुल भी ना पहनें, जिससे उनको सूखने में समय लगे। आप ऐसे कपड़े पैक करें जो बहुत ही आसानी से और जल्दी से सूख जाएं।

दवाई किट

बारिश के मौसम में घूमने जा रहे हैं तो आप दवाई की किट जरूर रख लें। अगर आप अपने साथ दवाई की किट रखेंगे तो आप किसी भी बीमारी से बचे रहेंगे।

रेनकोट और छाता

बारिश से खुद को बचाने के लिए रेनकोट और छाता रखना बिल्कुल भी ना भूलें। इससे आप अपने आपको बारिश में भीगने से बचा सकते हैं।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   6 July 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story