Air Conditioner: अगर AC से नहीं निकल रहा है पानी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हो सकती है वजह?

अगर AC से नहीं निकल रहा है पानी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हो सकती है वजह?
  • गर्मियों में एसी चलाते हैं तो हो जाएं सावधान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एसी से पानी निकलना बड़ी ही आम बात है। अगर पानी नहीं निकल रहा है तो एयर कंडीशनर के अंगर कोई न कोई समस्या जरूर मौजूद होगी। पानी न निकलने के कई कारण हो सकते हैं जैसे पानी का जमना या कंप्रेसर में लीकेज होना। इस समस्या को नजरअंदाज न करें और किसी एक्सपर्ट से एसी की जांच कराएं। लेकिन एक्सपर्ट को बुलाने से पहले एसी को तुरंत बंद कर देना ही समझदारी होगी। चलिए विस्तार से जानते हैं एयर कंडीशनर से पानी न निकलने के क्या कारण हो सकते हैं।

ड्रेन पाइप ब्लॉक होना

एसी से पानी कंडेन्सेट ड्रेन की मदद से बाहर निकलता है। अगर कंडेन्सेट ड्रेन लाइन में कूड़ा- करकट फंस जाए तो पानी निकलने में दिक्कत आती है। कभी- कभी तो इस पाइप में इतनी गंदगी हो जाती है कि पानी जरा सा भी बाहर नहीं आ पाता। पानी न निकलने के कारण पाइप में ही जाकर जम जाता है जिससे कंडेन्सेट ड्रेन लाइन चोक हो जाती है। ड्रेन पाइप का ब्लॉक होना बड़ा ही साधारण कारण है।

ड्रेन पंप काम न करना

कंडेन्सेट ड्रेन पंप एसी से पैदा होने वाली नमी को ड्रेन लाइन की मदद से निकालने का काम करता है। मोटर से चलने वाला कंडेन्सेट ड्रेन पंप कंडेन्सेट पैन के अंदर पाया जाता है जिसका काम कंडेन्सेट को जमा करने का होता है। ड्रेन पंप के खराब होने से पानी एसी से बाहर नहीं जा पाता। इसके अलावा अगर कंडेन्सेट पैन में क्रैक हो या लीकेज हो तो पानी सही तरह से बाहर निकलने में परेशानी आती है।

कंडेनसर कॉइल पर बर्फ जमना

एसी का ठीक तरह से लगना बड़ा ही जरूरी होता है। अगर एयर कंडीशनर ठीक से नहीं लगा हो या कंडेनसर पर बर्फ की परत चढ़ गई हो तो पानी का बाहर आना मुश्किल हो जाता है। बर्फ की वजह से पानी ड्रेन पैन तक नहीं जा पाता।

कंप्रेसर में लीकेज

अगर एसी कम टेंपरेचर पर चल रही हो तो ड्रेन लाइन ब्लॉक हो सकती है। वहीं अगर एसी का कंप्रेसर खराब हो या लीक कर रहा हो, तो भी पानी का बाहर न आने जैसी समस्या बनी रहती है।

एसी से पानी नहीं निकलता तो हो सकते हैं यह खतरे

शॉट सर्किच

एसी का कंप्रेसर का खराब होना

पानी न निकलने की वजह से फंगस लग जाना

एसी से पानी नहीं निकल रहा तो यह करें

एयर कंडीशनर से पानी नहीं निकल रहा तो एसी को तुरंत बंद करें और उसका प्लग निकाल दें। इसके बाद इन चीजों की जांच करें-

कंडेनसर कॉइल्स

ड्रेन पैन

एयर फिल्टर को साफ करें

कंडेन्सेट ड्रेन लाइन

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   24 May 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story