मध्य प्रदेश: भगवान से भी नहीं डरते भ्रष्टाचारी भाजपा वाले - सज्जन सिंह वर्मा

मध्य प्रदेश: भगवान से भी नहीं डरते भ्रष्टाचारी भाजपा वाले - सज्जन सिंह वर्मा
मंगलवार को सज्जन वर्मा और उनकी पूरी टीम ने उज्जैन स्थित पूरे मंदिर प्रांगण का दौरा किया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आज उज्जैन में महाकाल लोक का निरीक्षण कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ किया, वर्मा ने भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के लोग भ्रष्टाचार करने में भगवान से भी नहीं डरते उन्होंने कहा कि जिस तरह से करोड़ों रुपया खर्च कर महाकाल लोक कॉरिडोर का निर्माण किया गया उसमें निम्न गुणवत्ता के कार्य कराकर ऊपर से चमक-दमक बिखेर दी है, लेकिन मजबूत जड़ें नहीं बनी एक ही बारिश पूरी तरह से नहीं झेल पाई सप्त ऋषि की मूर्तियां। उन्होंने कहा कि मात्र 10 वर्षों के उम्र का काम कराके पूरे प्रोजेक्ट पर लीपापोती की गई है। सदियों पुराने हमारे मंदिर आज भी आंधी तूफानों के बीच मजबूत खड़े हैं और इस खोखली सरकार ने खोखली मूर्तियां लगवाकर देशभर के महाकाल भक्तों की भावना के साथ खिलवाड़ किया है।


सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मंदिरों के पुनरुद्धार में जमकर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है इस पूरे मामले की जांच कर हम प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे और इसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से आगे की रणनीति तय की जाएगी किसी भी कीमत पर हम प्रदेश की जनता के खून पसीने के पैसे को ऐसे बर्बाद होने नहीं देंगे। वर्मा ने कहा कि उज्जैन हमारी आस्था का केंद्र है जब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनी तब हमने महाकाल मंदिर के विकास की योजना बनाई उसके लिए 300 करोड़ के बजट का प्रावधान किया लेकिन शिवराज सरकार ने इसके निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया जिसकी पोल प्रकृति ने स्वयं खोल दी|


महाकाल लोक के निरीक्षण के पश्चात सज्जन सिंह वर्मा ने उज्जैन जिले के मंडलम सेक्टर तथा बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली। वर्मा ने कार्यकर्ताओं को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई सभी को मिलकर लड़नी है सभी कार्यकर्ता भाजपा के भ्रष्टाचार को जनता तक लेकर जाएं।


फास्टैग अनिवार्य के नाम पर शिवराज की नई वसूली नीति - सज्जन सिंह वर्मा

प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश की सड़कों पर फास्टैग को अनिवार्य करने को शिवराज की नई वसूली नीति बताया। वर्मा ने कहा कि जिस तरह का फरमान आया है वह आम जनता के हितों के खिलाफ है, यदि किसी व्यक्ति के पास फास्टैग नहीं होगा तो उसे दोगुना टोल चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक से किसी भी स्थिति में दोगुना टोल वसूलना नियमों के खिलाफ है और इस तरह की पॉलिसी लागू करने का मतलब जनता से खुली लूट है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से आने वाले ज्यादातर लोगों के पास फास्टैग नहीं होता वह नगद भुगतान करके ही टोल चुकाते हैं, उन ग्रामीणों से दोगुना टोल वसूलना बिल्कुल भी जायज नहीं है।

इंदौर भोपाल जैसे शहरों के विकास का कोई विजन नहीं शिवराज के पास

सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर तथा भोपाल के मास्टर प्लान में की जा रही लेटलतीफी पर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा, वर्मा ने कहा कि इंदौर तथा भोपाल जैसे शहरों के विकास के लिए अत्यंत जरूरी मास्टर प्लान को भाजपा सरकार ने कचरे के डब्बे में डाल दिया है इन शहरों के विकास का कोई विजन नहीं है शिवराज के पास अभी तक इन शहरों का मास्टर प्लान तैयार नहीं हो पाया। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इस सरकार के पास ना कोई दृष्टिकोण है और ना ही क्षमता, सरकार की इसी नाकामी की वजह से दोनों शहरों का विकास ठप पड़ा है। जिस गति से इन शहरों का विकास होना चाहिए मास्टर प्लान के अभाव में वह नहीं हो पा रहा जबकि दोनों ही शहरों में लगातार आबादी बढ़ रही है तथा भारत के प्रमुख शहरों में इन शहरों का नाम है यहां देशभर से लोग व्यापार के लिए आ रहे हैं उसके बावजूद भी सरकार का निष्क्रियता इन शहरों के विकास में बाधा बन रही है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश को कमलनाथ जैसे विजनरी नेता चाहिए जो एक मजबूत विजन के साथ काम करें।


Created On :   30 May 2023 7:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story