IND-PAK Ceasefire: "मध्यस्थता की कोई जरूरत नहीं..., PM मोदी की अमेरिका को दो टूक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना रुख साफ कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने अमेरिका को साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान कुछ भी हरकत करता है तो भारत उसका करारा जवाब देगा। बता दें, न्यूज एजेंसी एएनआई ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी दी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपनी इस रिपोर्ट में ये भी बताया कि दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से संपर्क किया। उन्होंने वांस से बात करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट करते हुए साफ कर दिया कि अगर दुश्मन मुल्क कोई हरकत करता है तो भारत की जवाबी कार्रवाई विनाशकारी होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने वेंस से कहा, "अगर पाकिस्तान कुछ करता है, तो इस बार जवाब और भी विनाशकारी और सख्त होगा।' पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। अगर वहां से गोली चलेगी, तो यहां से गोला चलेगा।"
एएनआई ने अपने रिपोर्ट में कहा, "न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से साफ कहा कि अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी और कड़ा होगा। उसी रात पाकिस्तान ने 26 ठिकानों पर हमला किया और भारत ने इसका बहुत जोरदार जवाब दिया। उनके ठिकानों पर हमले किए गए।"
यह खबर उस वक्त आई जब पाकिस्तान ने बीते शनिवार रात सीजफायर का उल्लंघन कर भारत के कई हिस्सों पर कायराना हमला किया। हालांकि, भारतीय सेना ने अपनी डीफेंस सिस्टम की मदद से इन पाकिस्तानी हमलों का करारा जवाब दिया और इन्हें नष्ट कर दिया।
Created On :   11 May 2025 5:16 PM IST