INS-PAK तनाव: बढ़ते तनाव के बीच PM मोदी से मिलने पहुंचे NSA अजीत डोभाल, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

- अजीत डोभाल पहुंचे पीएम आवास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच एनएसए अजीत डोभाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं। दोनों के बीच भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर चर्चा होने की संभावना है। आपको बता दें कि, बीते कुछ दिनों से भारत में लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार (9 अप्रैल) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठकों में व्यस्त रहे।
राजनाथ सिंह की बैठक
भारत और पाकिस्तान में भारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार (9 मई) को सेना प्रमुखों के साथ मीटिंग करेंगे। यह बैठक कुछ ही देर में तीनों सेना के चीफ और सीडीएस के साथ शुरू होने जा रही है। इस मीटिंग में भारत-पाक तनाव के बारे में चर्चा होगी। राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय पहुंच चुके हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में भी हाई लेवल मीटिंग हुई।
अमित शाह ने किसके साथ की बैठक?
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (9 मई) को दोपहर 12:30 बजे हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक में DG BSF और DG CISF भी शामिल हुए।
जेपी नड्डा की बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी दी। कंट्रोल सेंटर से पूरी निगरानी की जा रही है। बैठक में देशभर के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की गई।
Created On :   10 May 2025 10:18 AM IST