India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर भड़के DGMO, हॉटलाइन मैसेज भेजकर दी चेतावनी, कहा - 'हरकत दोहराई तो भारत...'

पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने पर भड़के DGMO, हॉटलाइन मैसेज भेजकर दी चेतावनी, कहा - हरकत दोहराई तो भारत...
  • भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव
  • सीजफायर तोड़ने पर भड़के डीजीएमओ
  • हॉटलाइन मैसेज में पाक को दी कड़ी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद रविवार को सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने 11 मई को अपने पाकिस्तानी समकक्ष को ‘हॉटलाइन’ पर एक मैसेज भेजा। इसमें एक दिन पहले भारत-पाक सेना के बीच सीजफायर की सहमति को उजागर किया गया। इस दौरान भारत ने कहा था कि अगर बाद में इस तरह की हरकत दोहराई गयी तो भारत इसका ‘कठोर और स्पष्ट’ तरीके से जवाब देगा।

पाकिस्तान को डीजीएमओ की वार्निंग

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम 5 बजे अमेरिका की मध्यस्थता के बाद सीजफायर पर सहमति बनी थी। इस बात की पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी। हालांकि, इसके 3 घंटे बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। नई दिल्ली ने इस्लामाबाद पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाय था। इस संबंध में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को समाप्त करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से ‘गंभीरता और जिम्मेदारी’ के साथ निपटने का आह्वान किया गया।

डीजीएमओ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, "शनिवार (10 मई 2025) रात और रविवार (11 मई 2025) सुबह इन उल्लंघनों का मजबूती से जवाब दिया गया और उनसे उसी तरह निपटा गया जैसा कि होना चाहिए।" लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने अब तक 'बहुत संयम' बरता है और 'हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-उकसावे वाले रही है'। उन्होंने कहा, "हालांकि, हमारे नागरिकों की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का निर्णायक बल के साथ सामना किया जाएगा।"

भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई करने की छूट

डीजीएमओ ने कहा, "हमने रविवार (11 मई 2025) को पहले अपने समकक्ष को ‘हॉटलाइन’ पर एक और संदेश भेजा, जिसमें 10 मई को डीजीएमओ के बीच सहमति के उल्लंघनों पर प्रकाश डाला गया और कहा कि अगर आज रात, बाद में या उसके बाद ऐसा दोहराया जाता है, तो हम इनका उग्र और दंडात्मक तरीके से जवाब देने के लिए दृढ़ व स्पष्ट इरादा रखते हैं।" इसके अलावा उन्होंने दिन में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की ओर से भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के उल्लंघन की स्थिति में सैन्य अधिकारियों को जवाबी कार्रवाई करने के लिए फ्री हैंड देने का जिक्र किया गया।

Created On :   12 May 2025 11:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story