India Pakistan Ceasefire: 'भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद कांग्रेस ने सरकार को लिखा पत्र', सांसद इमरान मसूद ने पीएम मोदी से की ये अपील

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद कांग्रेस ने सरकार को लिखा पत्र, सांसद इमरान मसूद ने पीएम मोदी से की ये अपील
  • सीजफायर को लेकर इमरान मसूद का बड़ा बयान
  • कहा- कुछ समझ नहीं आ रहा
  • कांग्रेस ने सरकार को लिखी चिट्ठी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर पर सहमति बन गई। इसको लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के हमलों का करारा जवाब दे रही थी। लेकिन किसी तीसरे देश ने सीजफायर की बात कर दी और हम इसे मान गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामने आकर स्थिति के बारे में जानकारी देनी चाहिए। आपको बता दें कि, 10 मई को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है।

'हमने सरकार को पत्र लिखा'

कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने केंद्र सरकार को खत लिखा है। ऐसा इसलिए क्योंकि समझ में नहीं आ रहा है कि यह सब हो क्या रहा है? भारतीय सेना ने जिस तरह दुश्मन के घर में जाकर उन्हें करारा जवाब दिया है। वहीं, अचानक तीसरा देश बाहर से घोषणा कर दे कि मैंने सीजफायर करा दिया। फिर हम भी उस सीजफायर को मान लें, तो यह समझ के बाहर है।

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान एक कुटिल मुल्क है। वह कभी सच नहीं बोलता है। इधर सीजफायर का एलान हो रहा है और उधर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। जब पूरा देश एक साथ खड़ा है और एक स्वर में साथ देने की बात कर रहा है। विपक्ष ने हर फैसले के साथ खड़े होने और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। आतंकवाद को करारा जवाब देने और उसे जड़ से खत्म करने की बात कही।

'पीएम को सामने आकर बताना चाहिए'

कांग्रेस सांसद ने कहा कि बाहर अमेरिका के प्रसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट करके बताया कि रातभर मैंने चर्चा की और दोनों देश मध्यस्थता कर रहे हैं। वहीं, एक और ट्वीट करके बता रहे हैं कि सालों पुराना कश्मीर मसला भी मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाएंगे, तो क्या हमने शिमला समझौता तोड़ दिया. कश्मीर हमारा था, है और रहेगा। मुझे नहीं लगता कि कोई हिंदुस्तानी कश्मीर के बारे में कंप्रोमाइज करने के बारे में भी सोच सकता है। इसलिए हमारी मांग है कि पीएम को सामने आकर बताना चाहिए कि क्या हो रहा है।

Created On :   12 May 2025 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story