India Pakistan Ceasefire: PM मोदी की तीनों सेना प्रमुखों के साथ हाई लेवल मीटिंग, CDS- NSA अजीत डोभाल भी मौजूद

PM मोदी की तीनों सेना प्रमुखों के साथ हाई लेवल मीटिंग, CDS- NSA अजीत डोभाल भी मौजूद
  • पीएम मोदी की अहम बैठक
  • राजनाथ सिंह पहुंचे पीएम आवास
  • एनएसए डोभाल ने भी लिया मीटिंग में हिस्सा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज यानि सोमवार (12 मई) को दोनों देशों के DGMO (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस) बातचीत करेंगे। इस बातचीत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेना के प्रमुखों के साथ अपने आवास पर हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS और NSA अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।

भारतीय सेना ने कल की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

रविवार को हुई भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूक के अंतर्गत 7 मई को सीधा हमला करने से पहले पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकवादी शिविरों और उनके आसपास के इलाकों के बारे में पता लगाया।

उन्होंने कहा, मुझे इस बात को लेकर कोई संशय नहीं है कि हमने पूरी तरह से हैरान कर दिया और उन नौ आतंकी ठिकानों पर हमला करके 100 से ज्यादा दहशतगर्दों को मार गिराया। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमले से पहले और उसके बाद में कुछ आतंकी शिविरों की हवाई फोटोज भी बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गईं। यह भी पढ़े -बाबा बागेश्वर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी की जमकर तारीफ की, बोले - 'रानी लक्ष्मीबाई की दिलाती हैं याद।

10 मई को पाकिस्तानी डीजीएमओ से हुई थी बात

भारतीय सेना ने कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर सीजफायर के सिलसिले में भारत के DGMO से बात की थी।

ट्रंप का 'एक्स' पोस्ट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 मई को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्टे के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की वार्ता के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को सामान्य ज्ञान और महान बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए बधाई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!

Created On :   12 May 2025 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story