आतंक पर आर्थिक प्रहार: आतंकवाद के घर पाकिस्तान से हर आयात पर भारत ने लगाई रोक

आतंकवाद के घर पाकिस्तान से हर आयात पर भारत ने लगाई रोक
  • आर्थिक शिकंजा कसने के लिए भारत की रणनीति
  • टीआरएफ ने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली
  • आतंकवाद के घर पाकिस्तान को भारत को करारा जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकवाद के घर पाकिस्तान को भारत सरकार ने करारा प्रहार किया है। भारत सरकार ने वाणिज्य मंत्रालय ने एक फैसला लेकर आतंक पर आर्थिक हमला किया है। जिससे पाकिस्तान कराह रहा है।

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर आर्थिक शिकंजा कसने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। इसके तहत भारत ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से पाकिस्तान को दिए गए कर्ज की समीक्षा करने और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट में शामिल कराने के प्रयास जारी है। एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में शामिल होने और आईएमएफ के ऋण मंजूरी नहीं देने से पाकिस्तान की इकोनॉमी को भारी बड़ा झटका लगेगा।

वाणिज्य मंत्रालय का यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में है। इस रोक के बाद पाकिस्तान से आने वाले किसी भी उत्पाद चाहे वह सीधे आयात हो या किसी तीसरे देश के जरिए परोक्ष रूप से हो इन सभी आयातों पर पर पूर्ण बैन रहेगा।

आपको बता दें पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार के फैसले की चौतरफा तारीफ हो रही है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से दो मई को जारी की गई अधिसूचना में भारत सरकार ने पाकिस्तान से किसी भी प्रकार की वस्तुओं के सीधे या परोक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। आतंकवाद पर भारत सरकार का ये बड़ा फैसला है।

भारत सरकार का यह प्रतिबंध विदेश व्यापार नीति 2023 में नए प्रावधान के रूप में जोड़ा है, जिसको लेकर विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने साफ किया है कि अगर किसी केस में इम्पोर्ट की अनुमति दी जाती है, तो उसके लिए भारत सरकार की विशेष मंजूरी लेना जरूरी होगा।

Created On :   3 May 2025 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story