दर्शकों के बाद अब हाईकोर्ट ने भी फिल्म 'आदिपुरूष' के मेकर्स को लगाई फटकार,सेंसर बोर्ड पर भी उठाए सवाल
- आप अगली पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं?
- मामले की अगली सुनवाई अब 27 जून को होगी।
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। फिल्म 'आदिपुरुष' के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म मेकर्स को दर्शकों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच अब इस मामले पर हाईकोर्ट ने भी मेकर्स को फटकार लगाई है। कोर्ट ने न केवल फिल्म के मेकर्स बल्कि सेंसर बोर्ड पर भी नाराजगी जाहिर की है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस राजेश सिंह चौहान और जस्टिस श्रीप्रकाश सिंह की डिवीजन बेंच ने सेंसर बोर्ड से सवाल करते हुए कहा कि आप अगली पीढ़ी को क्या सिखाना चाहते हैं?
धार्मिक ग्रंथों को छोड़ दो
हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि 'सिर्फ रामायण ही नहीं बल्कि पवित्र कुरान, गुरु ग्रन्थ साहिब और गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों को तो कम से कम बख्श दीजिए बाकी जो करते हैं वो तो कर ही रहे हैं।' कोर्ट ने फिल्म निर्देशक,निर्माता सहित अन्य प्रतिवादी पार्टियों को कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर भी कड़ा रूख दिखाया।
सेंसर बोर्ड पर भी उठाए सवाल
अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने कोर्ट में बहस के दौरान अपना पक्ष रखते हुए फिल्म मे दिखाए गए आपत्तिजनक डायलॉग्स और तथ्यों से कोर्ट को अवगत कराया। वहीं कोर्ट ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए। सेंसर बोर्ड की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता अश्विनी सिंह से हाई कोर्ट ने फटकार लगाते हुए पूछा कि 'क्या करता रहता है सेंसर बोर्ड? सिनेमा समाज का दर्पण होता है, आगे आने वाले पीढ़ियों को क्या सिखाना चाहते हो? क्या सेंसर बोर्ड अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझता है?'
अगली सुनवाई 27 जून को होगी
कोर्ट में आपत्तिजनक सीन, डायलॉग्स और अन्य सभी पहेलुओं को रखा गया जिस पर कोर्ट ने भी सहमति जताई। मामले की अगली सुनवाई अब 27 जून को होगी।
दर्शकों ने किया था विरोध
फिल्म में दिखाए गए आपत्तिजन सीन और डायलॉग्स को देखने के बाद से ही फिल्म मेकर्स को दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर तो फिल्म को बैन करने की भी मांग की गई थी। वहीं कुछ धार्मिक संगठनों ने इस फिल्म का बहिष्कार करने की बात भी कही थी। बता दें कुछ डायलॉग्स के भारी विरोध के बाद फिल्म मेकर्स ने उन डायलॉग्स को हटा दिया है।
Created On :   26 Jun 2023 8:03 PM IST