Air India Plane Crash: एयर इंडिया क्रैश की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, जानें तकनीकी खराबी थी या इंजन था फेल?

एयर इंडिया क्रैश की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, जानें तकनीकी खराबी थी या इंजन था फेल?
  • एयर इंडिया विमान हादसे का पता चला कारण
  • जांच में इंजन खराब और बिजली ना होने वाली खराबी का हो रहा है शक
  • विंग फ्लैप और लैंडिंग गियर पर भी जा रहा है शक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर इंडिया के प्लेन एक्सीडेंट को कई हफ्ते बीत चुके हैं। लेकिन अभी इसकी वजह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुई है। हादसे में 242 लोगों के मरने की खबर सामने आई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इसके बाद से ही लगातार हादसे की जांच हो रही है। जांच में ये अनुमान लगाया गया है कि प्लेन के दोनों इंजन फेल हो सकते हैं।

क्या दिखा जांच में?

जांचकर्ताओं और एयर इंडिया के पायलटों ने सिम्युलेटर में उस हादसे की सिचुएशन को वापस से किया है और उसमें उन्होंने देखा कि लैंडिंग गियर खुले होने और फ्लैप्स बंद होने की वजह से ही विमान का एक्सीडेंट हुआ हो सकता है। लेकिन सिम्युलेटर टेस्ट में ये सामने आया है कि सिर्फ इन कारणों से विमान गिर नहीं सकता है।

इमरजेंसी पावर सिस्ट ने दे दी थी चेतावनी

हादसे से ठीक पहले ही विमान में इमरजेंसी पावर टरबाइन अपने आप एक्टिव हो गया था। ये तभी ही ऑन होता है जब विमान के दोनों इंजन काम करना बंद कर देते हैं और इससे ये शक और बढ़ गया कि हादसे के समय विमान में बिजली की पूरी सप्लाई बंद होने की वजह से ही ऐसा हुआ है।

सिम्यूलेटर में रिक्रिएट किया गया एक्सीडेंट

एयर इंडिया के पायलटों की तरफ से पूरे एक्सीडेंट को सिम्यूलेटर पर दोहराया है। जांच में ये पता चला है कि सिर्फ लैंडिंग गियर बाहर होने और विंग के फ्लैप्स बंद होने से प्लेन क्रैश नहीं हो सकता है। इससे ये सीधा मैसेज मिलता है कि इंजन या बिजली व्यवस्था में कोई टेक्निकल इश्यू था।

विंग फ्लैप के साथ लैंडिंग गियर पर संदेह

वीडियो फुटेज से ये भी देखने को मिल रहा है कि, टेकऑफ के तुरंत बाद ही प्लेन नीचे गिर गया था। सिम्यूलेटर में ये पता चला है कि लैंडिंग गियर आधा मुड़ा हुआ था लेकिन उसके दरवाजे नहीं खुले थे। जिससे हाइड्रोलिक फेलियर या बिजली सप्लाई रुकने की तरफ इशारा करता है।

इंवेस्टिगेशन ब्यूरो का क्या है कहना?

अब तक एएआईबी यानि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो और एयर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि, हादसे की वजह कोई तकनीकी खराबी ही हो सकती है।

Created On :   2 July 2025 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story