Akhilesh Yadav News: 'जानबूझकर काटे जा रहे हैं पिछड़े वर्गों के वोट', अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी और इलेक्शन कमीशन पर निशाना

- अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना
- अखिलेश यादव ने लगाए ईसी पर आरोप
- अखिलेश यादव ने बीजेपी पर उठाए सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और इलेक्शन कमीशन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि, जानबूझकर पिछड़े वर्ग के लोगों के वोट काटे गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि, चुनाव आयोग हमें वोटर लिस्ट फॉर्म में दे दे जिस फॉर्म में हमें चाहिए तो कई पहेलियां सुलझ जाएंगी।
बीजेपी पर साधा अखिलेश ने निशाना
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि हमने उनके वोट डिलीट करा दिए हैं। हमको ये कैसे पता चलेगा कि वो बीजेपी के वोट हैं। हमारी मांग सिर्फ इतनी ही है कि अगर कोई भी अधिकारी गड़बड़ी करता है तो चुनाव आयोग उस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है। इसके अलावा, अखिलेश यादव का दावा है कि, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को जिस विधानसभा में हराया गया है, वहां इलेक्शन कमीशन सीधा एसओ और पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर रहा था। ऐसे में सबसे जरूरी सवाल ये है कि लोकतंत्र जीवित रहेगा या नहीं रहेगा।
इलेक्शन कमीशन पर अखिलेश यादव ने लगाए आरोप
इसके अलावा अखिलेश यादव ने इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगाए हैं और बीजेपी पर भी गर्माए हैं। उन्होंने कहा है कि, जब से बीजेपी की सरकार यूपी में आई है तब से एक भी शिकायत पर अधिकारी नहीं हटाया जा रहा है। इसका सीधा मतलब ये है कि चुनाव आयोग भी बीजेपी की बातें मान रहा है। हमारा ये कहना है कि अगर एक ऐसे डीएम पर कार्रवाई की जाए तो किसी का भी वोट नहीं कटेगा।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, अनुराग ठाकुर ने भी कन्नौज को लेकर आरोप लगाए थे और हमारी पार्टी ने बहुत से फर्जी वोट को डिलीट भी करवाया है। हमारी बस इतनी सी है कि जाति के आधार पर बीएलओ मत लगाइए। साथ ही अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि, पिछड़े वर्ग के लोगों के वोट चोरी हो रहे हैं।
Created On :   18 Aug 2025 12:35 PM IST