मौसम अपडेट: दिल्ली में होगी भारी बारिश, मुंबई में जारी हुआ रेड अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य के मौसम का हाल

- दिल्ली से लेकर मुंबई तक भारी बारिश की संभावना
- यूपी बिहार में भी बरसेंगे बादल
- जानें अपने राज्य के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के मौसम में लगातार भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। कहीं पर बादल फट रहा है तो कहीं पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। नदी से लेकर नाले उफान पर हैं और मौसम विभाग की तरफ से भी कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा भी अन्य राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है।
दिल्ली में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं। वहीं, अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, तापमान के बारे में जानें तो, वो सामान्य ही रहने वाला है।
यूपी-बिहार में कैसा रहने वाला है मौसम?
यूपी के मौसम के बारे में जानें तो, भारी बारिश के बाद अब मौसम कुछ खास हो गया है। लेकिन कुछ जगहों पर बारिश के बाद की गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। आने वाले दो चार दिनों तक भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। वहीं, बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर आज बारिश देखने को मिल सकती है।
पहाड़ी इलाकों में क्या हैं मौसम के हाल?
देश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से कई लोग प्रभावित हुए हैं। 4 लोगों की जान गई है और वहीं, कई लोग घायल हैं। उत्तराखंड से लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा।
मुंबई में भारी बारिश
मुंबई के साथ-साथ उसके आसपास की जगहों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी। इससे पहले भी भारी बारिश हुई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी से भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी
देश के मध्यम राज्य यानि मध्य प्रदेश के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैाना, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी जैसे कई इलाके शामिल हैं।
Created On :   17 Aug 2025 11:57 AM IST