एक और बैन: भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और बड़ा झटका, एयर स्पेस पर लगाया बैन, पाक के छूटेंगे पसीने

- पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बवाल
- भारत से पाक को लगा एक और झटका
- पाकिस्तान के लिए एयर स्पेस पर लगाई रोक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव दिन पर दिन गहराता जा रहा है। इस बीच भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के लिए अपनी एयर स्पेस को बंद कर दिया है। भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई तक पाकिस्तान की हर तरह की कॉमर्शियल और मिलिट्री फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। इस बात की पुष्टि भारत ने नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी करके दी।
भारत के बैन से पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन
बता दें, पाकिस्तन की विमान सेवा कंपनियों ने पहले से ही भारतीय हवाई क्षेत्र से बचना शुरू कर दिया था। दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई की चिंता की वजह से पाकिस्तान ऐसा कर रहा था। इस हमले में आतंकियों ने 28 पर्यटकों को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि भारत ने अब आधिकारिक रूप से अपने हवाई क्षेत्र पर रोक लगा दी है। नतीजा यह होगा कि अब पाकिस्तान की एयरलाइन्स को कुआलालंपुर जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों तक जाने के लिए चीन या श्रीलंका जैसे देशों से होकर लंबा रास्ता तय करना पढ़ेगा। बता दें, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान ने भारत की फ्लाइट्स के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए थे 5 बड़े फैसले
गौरतलब है कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 कड़े फैसले लिए थे। इनमें पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया था। इसके अलावा भारत के लिए पाकिस्तानियों का वीजा कैंसल कर दिया था। फिर चाहे चाहे वो टूरिस्ट वीजा हो या मेडिकल। भारत ने पाकिस्तानियों के जाने के लिए 29 अप्रैल तक की समयसीमा तय की थी। इसके बाद भारत में पाकिस्तानी उसे तीन साल तक की जेल और 3 लाख रुपये तक के जुर्माने की सजा हो सकती है।
Created On :   1 May 2025 12:48 AM IST













