All-Party Delegation: दुनिया के सामने खुलेगी पाकिस्तान की पोल, शशि थरूर के नेतृत्व वाला डेलिगेशन रवाना, कहा- चुक नहीं रहेंगे आतंक के आगे

दुनिया के सामने खुलेगी पाकिस्तान की पोल, शशि थरूर के नेतृत्व वाला डेलिगेशन रवाना, कहा- चुक नहीं रहेंगे आतंक के आगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत ने 7 प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। कांग्रेस नेता शशि थरूर के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल रवाना हो गया है। शरूर ने शुक्रवार को कहा कि हम दुनिया को बताएंगे कि हम (भारत) आतंकवाद से डरते नहीं हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे और सच्चाई को सामने लाकर रहेंगेष ये मिशन शांति का है। इस मिशन के जरिए हम दुनिया को यकीन दिलाएंगे कि भारत शांति की राह पर अग्रसर है और आतंकवाद का विरोध करता है।

आतंकवाद पर क्या बोले संजय कुमार झा

जापान में भारतीय समुदाय के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के दौरान JD(U) सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि सर्वदलीय सांसदों के सात प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे। हम भारत से रवाना होने वाले पहले प्रतिनिधिमंडल थे। हम पिछले 3 दिनों से जापान में हैं। प्रतिनिधिमंडल में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के सदस्य हैं। हमारे बीच राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, चुनाव हम एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हैं लेकिन जब देश की बात आती है, तो हम सब एक हैं। यह घटना (पहलगाम आतंकी हमला) कोई साधारण घटना नहीं है। पाकिस्तान पिछले 40 सालों से छद्म युद्ध लड़ रहा है, क्योंकि वह हमसे सीधा युद्ध नहीं कर सकता। भारत कई दशकों से आतंकवाद के खतरे का सामना कर रहा है।

'8 आतंकी कैंप नष्ट किए'

जेडीयू नेता ने आगे कहा कि उन्होंने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया। मैं श्रीनगर गया था, वहां पर्यटन फल-फूल रहा था। जम्मू-कश्मीर में पूरी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर आधारित है। घटना 22 अप्रैल को हुई, प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को बिहार में थे, जहां उन्होंने इस मुद्दे पर पहली बार बात की। उन्होंने साफ संदेश दिया कि हम अब पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को नष्ट करेंगे। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी कैंपों को नष्ट किया।

Created On :   24 May 2025 9:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story