Amul Milk Price Hike: मदर डेरी के बाद अमूल ने दूध के दामों में की की बढ़ोतरी, कल सुबह से लागू होंगी नई कीमतें

- अमूल ने दूध उत्पादों के बढ़ाया दाम
- मदर डेरी ने भी बढ़ाए उत्पादों के दाम
- कल से लागू होंगी नई कीमतें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बुधवार को अमूल डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। कंपनी ने गुरुवार से दूध उत्पादों पर 2 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है। इस बात की पुष्टि अमूल दूध ने की है। कंपनी ने कहा कि वो अपने दूध उत्पादों के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा करता है, जो कल 1 मई की सुबह से प्रभावी होगी। यह मूल्य वृद्धि अलग-अलग अमूल मिल्क वैरिएंट पर लागू होगी।
अमूल ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम
अमूल के बढ़े हुए दामों से स्टैंडर्ड दूध, भैंस का दूध गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, टी-स्पेशल, ताजा और गाय का दूध जैसे प्रमुख उत्पाद प्रभावित होंगे। पहले भैंस का 500 एमएल वाला फुल क्रीम दूध 36 रुपये में मिलता था। इसके बाद अब यह पैकेट 37 रुपये में मिलेगा। एक लीटर दूध 71 के बजाए 73 रुपये में मिलेगा। अमूल के मुताबिक, यह बढ़ोतरी अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में 3-4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाती है, जिसके बारे में कहा गया कि यह वर्तमान औसत खाद्य मुद्रास्फीति से कम है।
बता दें, इससे पहले मदर डेयरी ने अपने दूध उत्पादों के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। इसके बाद बुधवार को अमूल दूध ने भी अपने उत्पादों के दाम बढ़ा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्क के मुताबि, मदर डेयरी ने कच्चे माल पर बढ़ती लागत की आंशिक भरपाई को देखते हुए दाम बढ़ाए थे। मालूम हो कि, मदर डेयरी अपने आउटलेट, दुकानदारों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) बाजार में प्रतिदिन करीब 35 लाख लीटर दूध बेचती है।
मदर डेरी ने भी बढ़ाई कीमतें
इसके अलावा मदर डेयरी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार समेत अन्य राज्यों में भी दूध उत्पादों को बेचता था। इस संबंध में मदर डेयरी के एक अधिकारी ने मंगलवार देर रात को कहा, "खरीद लागत में उल्लेखनीय वृद्धि से निटपने के लिए यह मूल्य संशोधन जरूरी हो गया। खरीद पर लागत पिछले कुछ महीनों में चार से पांच रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी है।"
मदर डेयरी ने 500 मिली लीटर के छोटे पैक में फुल-क्रीम, टोंड, डबल-टोंड और गाय के दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया। आधा लीटर फुल-क्रीम दूध की कीमत 35 रुपये, टोंड दूध की कीमत 29 रुपये, डबल-टोंड की कीमत 26 रुपये और गाय के दूध की कीमत 30 रुपये होगी।
Created On :   30 April 2025 10:45 PM IST