All Party Delegation: ऑल पार्टी डेलीगेशन का नेतृत्व करने वालों में एक के सदस्य और AAP सांसद अशोक कुमार मित्तल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'भारत एक शांतिप्रिय देश था, है और रहेगा'

- ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी
- 7 प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य का बयान आया सामने
- आप सांसद अशोक कुमार मित्तल ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर भारत की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत की तरफ से सात लोगों की ऑल पार्टी डेलीगेशन इस महीने के अंत तक ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ अपने प्रमुख पार्टनर देशों का दौरा करेंगे। साथ ही ये सातों डेलीगेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत के जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने पेश करेंगे। इस ऑल पार्टी डेलीगेशन में अलग-अलग पार्टी के संसद सदस्य शामिल हुए हैं। इन्हीं सातों प्रतिनिधिमंडलों में से एक के सदस्य और आम आदमी पार्टी सांसद अशोक कुमार मित्तल ने प्रतिक्रिया दी है।
आप सांसद अशोक कुमार मित्तल ने क्या कहा?
सीमा पर आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ भारत की लगातार लड़ाई को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने कहा कि,'हम विदेशों में जाकर बताना चाहते हैं कि भारत एक शांतिप्रिय देश था, है और शांतिप्रिय देश ही रहेगा लेकिन यदि हम पर युद्ध थोपा जाएगा तो हम कड़ा जवाब देंगे और हमने दिया भी है। भारत की दूसरी जगह, दूसरे देशों पर कब्जा करने की नीति कभी भी नहीं रही। हम दुनिया को यही बताना चाहते हैं कि हमने कोई नुकसान नहीं किया, हमने जो कुछ भी किया उसमें संयम बरता।'
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखला गया है- अशोक कुमार मित्तल
उन्होंने आगे कहा कि, 'ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखला गया है। उस बौखलाहट में उसने हम पर फिर हमला किया, जिसका हमने मुंहतोड़ जवाब दिया। वह दुनिया भर में कह रहा है कि हमारे नागरिक प्रतिष्ठानों पर हमला किया गया, हमारे नागरिक मारे गए। हम बताना चाहते हैं कि हमने ऐसा नहीं किया। वह कहता है कि हम उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, हम भी कहना चाहते हैं कि हमारी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। हम आपकी जमीन लेकर क्या करेंगे, हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी चल रही है लेकिन अगर आप हमारे साथ कुछ गलत करेंगे तो हमें उसपर जवाब देने का हक है और हम देंगे।'
Created On :   22 May 2025 3:17 PM IST