समीर वानखेड़े की पत्नी को फिर मिली जान से मारने की धमकी: पाकिस्तानी और ब्रिटिश नंबर्स से आए कॉल, क्रांति रेडकर ने पुलिस में दर्ज कराया मामला

पाकिस्तानी और ब्रिटिश नंबर्स से आए कॉल, क्रांति रेडकर ने पुलिस में दर्ज कराया मामला
  • पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी को मिली धमकी
  • पाकिस्तान के नंबरों से कॉल और मैसेज के जरिए मिल रही थी जान से मारने की धमकी
  • क्रांति रेडकर ने एक्स पर दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी और एक्टर-राइटर क्रांति रेडकर को जान से मारने की धमकी मिली है। पाकिस्तानी नंबर से आए इन धमकी भरे कॉल्स को लेकर क्रांति ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में इसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। क्रांति ने कहा है कि उन्हें 6 मार्च से ऐसे कॉल आ रहे हैं।

इन धमकी भरे कॉल्स और मैसेज की जानकारी क्रांति रेडकर ने अपने एक्स हैंडल पर दी है। उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और मुंबई पुलिस को टैग कर लिखा कि मुझे पाकिस्तानी और ब्रिटेन के नंबरों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। ऐसा बीते एक साल से हो रहा है। मैं इस बात को आप लोगों के नोटिस में लाना चाहती हूं। मैंने इस बारे में पुलिस को भी लगातार जानकारी दी है। क्रांति ने अपनी इस पोस्ट में तीन स्क्रीनशॉट्स भी लगाए हैं जिनमें पाकिस्तान और ब्रिटेन के नंबरों से आए कॉल की लिस्ट दिख रही है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब क्रांति को इस तरह धमकी भरे कॉल और मैसेज मिले हैं। इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। पिछले साल उन्हें और उनके पति समीर वानखेड़े को भी अंडरवर्ल्ड की तरफ से जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी हैं। क्रांति की इसके पहले की गई एक्स पोस्ट भी काफी वायरल हुई थी। जो उन्होंने अपनी शादी की वर्षगाठ पर अपने पति के लिए लिखी थी। इसमें क्रांति ने कहा था, 'मेरे प्यारे समीर, तुम्हें मेरी जिंदगी में भेजने के लिए मैं अपने भगवान का जितना भी शुक्रिया अदा करुं कम है। तुम उनमें से सबसे बहादुर हो, जिन्हें मैं जानती हूं। मैंने उन्हें उन तूफानों में भी देखा है, जो हिला नहीं सके। आप शांत रहे। आप उथल-पुथल से विचलित नहीं होते, सभी प्रहारों का सामना करते हैं।'

Created On :   8 March 2024 5:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story