IND-PAK तनाव: चारधाम यात्रा बंद होने की खबर का किया सीएम धामी ने खंडन, जानें कब तक रहेंगी हेलीकॉप्टर सेवाएं जारी

चारधाम यात्रा बंद होने की खबर का किया सीएम धामी ने खंडन, जानें कब तक रहेंगी हेलीकॉप्टर सेवाएं जारी
  • चारधाम यात्रा अभी नहीं होगी बंद
  • हेली सर्विस बंद होने वाली खबर का सीएम धामी ने किया खंडन
  • 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल जारी है। ऐसे में तनाव के चलते 9 राज्यों के करीब 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक बंद कर दिया है। जिन राज्यों के एयरपोर्ट्स बंद हैं उनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश शामिल हैं। इसी बीच खबर आई थी कि चारधाम की यात्राओं के लिए हेली सर्विस बंद कर दी गई है। लेकिन उत्तराखंड की हेलीकॉप्टर सर्विसेज जारी हैं। सीएम पुष्कर धामी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

सीएम पुष्कर धामी ने क्या कहा था?

सीएम धामी ने कहा कि, प्रदेश में चारधाम यात्रा संचालित है। अब तक करीब 4 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं, केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूर्ण रूप से संचालित हैं। आपसे निवेदन है कि आप किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान बिल्कुल ना दें।

यह भी पढ़े -भारत-पाक तनाव के बीच पीसीबी ने तत्काल प्रभाव से पुरुष घरेलू टूर्नामेंट स्थगित किए

दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से जारी हुई एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। उसमें कहा गया है कि, अब एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन सामान्य हैं। लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते फ्लाइट्स को शेड्यूल किया जा सकता है। इसके अलावा, यात्रियों से अपील भी की है कि, घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस चेक करके निकलें और समय से थोड़ा पहले एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करें। इसके अलावा ऑयल की कमी की फर्जी अफवाहें उड़ रही थीं, जिसके बाद तेल कंपनियों को भरोसा दिलाया है कि, भारत में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है।

यह भी पढ़े -राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी “रावलपिंडी में लहराएगा भारत का तिरंगा”

क्या कहा गया था पहले?

पहले कहा गया था कि, चारधाम यात्रा पूरे विधि विधान के साथ आरंभ हुई थी। सीएम कार्यालय की तरफ से 10 मई को एक बयान में कहा गया था कि, हर साल बड़ी संख्या में चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालु उत्तराखंड में आते हैं। यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार काम करने में लगी है। साथ ही सभी व्यवस्थाओं को और ज्यादा बेहतर करने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। बता दें, अच्छी व्यवस्थाओं को देखते हुए सिर्फ 9 दिनों में ही करीब 4 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

यह भी पढ़े -सैन्य परिवारों के लिए रिया चक्रवर्ती का पैगाम, बोलीं- 'मैं फौजी की बेटी, आपके साथ'

Created On :   10 May 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story