मोहरर्म में हेट स्पीच मामले को लेकर हंगामा: गोरखपुर में गाड़ी पर हवाबाजी करते शख्स ने दिया भड़काऊ भाषण, पुलिस ने थाने में निकाली हेकड़ी, वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से मोहर्म के जुलूस में हेट स्पीच को लेकर बवाल मच रहा है। इस घटना का एक वीडिया सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जुलूस के दौरान एक युवक गाड़ी पर बैठे कहता है कि ओवैसी तो 15 मिनट कहा था हमें तो सिर्फ पांच मिनट चाहिए। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस के सामने तीनों आरोपी हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे।
हेट स्पीच मामले को लेकर बावल
जानकारी के मुताबिक, यह घटना गोरखपुर के पिपरौली कस्बे के पास की बताई जा रही है। मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक युवक गाड़ी के ऊपर चढ़कर भाषाण दे रहा है। युवक माइक से भाषण देते हुए कहा था है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए, तब वो बता देंगे कि किसमें कितनी हिम्मत है और कौन ताकतवर है। इसके बाद शख्स एआईएमआईएम पार्टी चीफ अकबरुद्दीन ओवैसी के के भड़काऊ की बात को दोहराता है। शख्स कहता है कि ओवैसी ने 15 मिनट कहा था हमें सिर्फ 5 मिनट चाहिए।
दरअसल, मोहर्रम के जुलूस के दौरान उपद्रवियों का मकसद माहौल खराब करने का था। वीडियो में शख्स के भड़काऊ भाषण के बाद भीड़ तालियां बजाती है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को लेकर स्थानीय लोगों और हिंदू संगठन भड़क गए हैं। इस घटना के खिलाफ हिंदू संगठनों ने मंगलवार सुबह गीडा थाने पर जाकर विरोध प्रदर्शन भी किया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस घटना को लेकर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस में एक प्रार्थना पत्र कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने मामले को बढ़ता देख जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके लिए पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। इस बीच पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा घटना से जुड़े 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसके बाद तीनों आरोपियों पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे। इस दौरान सोशल मीडिया पर आरोपियों का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह पुलिस के सामने माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल, इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल जारी है।
Created On :   9 July 2025 12:24 PM IST