बयान पर बवाल: कांग्रेस न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम के मंच पर विधायक साहब सिंह गुर्जर ने RSS को लेकर कह दी ये बात, भाजपा ने किया पलटवार

कांग्रेस न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम के मंच पर विधायक साहब सिंह गुर्जर ने RSS को लेकर कह दी ये बात, भाजपा ने किया पलटवार
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यक्रर्ताओं पर की आपत्तिजनक ये टिप्पणी
  • मंत्री विश्वास सारंग ने किया ये पटलवार
  • 'जीतू पटवारी ने ‘चोरी और ऊपर से सीना जोरी’ कहावत को सही ठहराया'

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने मध्य प्रदेश के कांग्रेस न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम के मंच से कहा कि जो मर्द थे वो जंग में आए और जो हिजड़े थे वो संघ में गए। इसी बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर विधायक का यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद भाजपा नेता विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस का अशोकनगर प्रर्दशन फूहड़ता और गुटबाजी का प्रबल अदाहरण रहा है। पहले वह खुद गलती करते हुए, उसके बाद संविधान को नीचा दिखाकर अपनी गलतियों को छिपाने की कोशिश करते है। ये उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है।

मंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि क्या विधायक साहब गुर्जर अपने ही नेताओं जैसे कमलनाथ, अजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को हिजड़ा बता रहे हैं क्योंकि वे इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए है? उन्होंने आगे कहा, "जिस मंच पर दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद हों, वहां से ऐसा बयान आना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह न केवल थर्ड जेंडर समुदाय बल्कि महिलाओं का भी अपमान है। कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी अब सार्वजनिक रूप से सामने आ रही है और पार्टी अराजकता की ओर बढ़ रही है।"

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को लेकर ये कहा

विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर हमला करते हुए कहा कि जीतू पटवारी ने ‘चोरी और ऊपर से सीना जोरी’ कहावत को सही ठहराया है। कांग्रेस नेताओं की तो अब यह आदत बन चुकी है कि वो बिना किसी तथ्यो और प्रमाण की बात करते है और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं। इतना ही नहीं सुर्खियों में बने रहने के लिए झूठी और सनसनीखेज बाते करते रहते हैं।

Created On :   9 July 2025 12:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story