Gujarat Bridge Collapse: गुजरात पुल हादसे पर विपक्ष के निशाने पर सरकार, नौ लोगों की गई जान, सरकार ने जताया दुख

- गुजरात में पुल हादसे में 9 लोगों की मौत
- विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना
- सरकार ने जताया शोक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। वहां महिसागर नदी पर वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल अचानक से टूट कर ढह गया। जानकारी के मुताबिक, अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हैं। जिनको तुरंत ही अस्पताल में ले जाया गया है। ब्रिज के अचानक टूटने से कई गाड़ियां भी गिर गईं थीं। घटना की जानकारी मिलते ही फौरन बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था। फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। यह हादसा बुधवार (9 जुलाई) सुबह करीब 8 बजे हुआ। इसको लेकर ही विपक्ष सरकार पर हमलावर है। साथ ही पुल को लेकर कई सवाल कर रहा है।
क्या कहा विपक्ष ने?
ब्रिज हादसे को लेकर गुजरात सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा है कि, पुल की रिपेयरिंग की गई थी। इस हादसे की जांच की जाएगी। वहीं, विधानसभा नेता विपक्ष अमित चावड़ा ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, पुल काफी पुराना है और जर्जर हो चुका था, इस पर सिर्फ मरम्मत का काम हुआ था। लेकिन समय रहते ही इसकी हालत सुधारने के लिए किसी तरह का मजबूत कदम नहीं उठाया गया था। विपक्ष नेता ने सरकार और प्रशासन से तत्काल राहत और वैकल्पिक यातायात व्यवस्था करने की अपील की है। ये हादसा भारी बारिश में हुआ है जिससे ब्रिज और भी कमजोर हो गया था।
सीएम ने जताया दुख
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताते हुए पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि, 'आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल के 23 स्पैन में से एक के ढहने से हुई त्रासदी दुखद है। मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं। मैंने वडोदरा कलेक्टर से बात की है और उन्हें घायलों के तत्काल उपचार और प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय नगरपालिका और वडोदरा नगर निगम की दमकल टीम नावों और तैराकों के साथ दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है, जबकि NDRF की टीम भी मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान में शामिल हो गई है। सड़क निर्माण विभाग को इस दुर्घटना की तत्काल जांच करने के आदेश दिए गए हैं।'
Created On :   9 July 2025 2:06 PM IST