बिजनौर जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी मरीजों का कर रहा इलाज, वीडियो वायरल

बिजनौर जिला अस्पताल में सफाई कर्मचारी मरीजों का कर रहा इलाज, वीडियो वायरल
  • अस्पताल में 42 डॉक्टरों के स्टाफ होने के बाद भी सफाई कर्मी कर रहा है मरीजों का इलाज
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय बिजनौर जिला अस्पताल का एक वीडियो हुआ वायरल

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर के जिला अस्पताल में 42 डॉक्टरों के स्टाफ होने के बाद भी सफाई कर्मी मरीजों का इलाज कर रहा है। सफाई कर्मी के मरीज के इलाज का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय बिजनौर जिला अस्पताल की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा रहा है कि एक सफाई कर्मी नितिन कुमार वार्ड में भर्ती मरीज को लगी ड्रिप में इंजेक्शन लगा रहा है।

साफ पता चल रहा है कि मरीज के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग कितना सतर्क है। समाजसेवी मुनीश त्यागी ने कहा कि बिजनौर जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लापरवाही बरतने वाले विभाग के अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त करे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. राधेश्याम वर्मा ने कहा कि वीडियो वायरल होने बाद मामला संज्ञान में आया है। सफाई कर्मी को तत्काल वार्ड से हटा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Aug 2023 1:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story