Air Pollution: दिल्ली वालों को वायु प्रदूषण से कुछ राहत, इन इलाकों में पहले से कम हुआ AQI

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली वालों को लंबे समय बाद कुछ हद तक साफ हवा नसीब हुई है। बीते कई दिनों से 400 पार दर्ज किया गया AQI अब कम हो गया है। यानि कि हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है जिससे लोगों को राहत मिली है। शनिवार (31 जनवरी) सुबह कई इलाकों में पहले से कम वायु प्रदूषण देखने को मिला। मौसम में यह बदलाव अचानक से बढ़ी ठंड के चलते हुआ है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई राज्यों में बारिश तो दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई हल्की बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है।
यह भी पढ़े -'हर चीज की होती है मर्यादा' कर्नाटक BJP के पोस्ट पर डिप्टी सीएम ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दुरुपयोग के लगाए आरोप
महिपालपुर
CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, महिपालपुर के पास इलाके में आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 233 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
#WATCH दिल्ली: दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में स्मॉग की परत छाई हुई है। वीडियो महिपालपुर इलाके से है।CPCB के मुताबिक इलाके में AQI '233' दर्ज़ किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। pic.twitter.com/Caqfoy2Gdf— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2026
अक्षरधाम मंदिर
पांडव नगर में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के पास AQI 327 है, जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
#WATCH दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में स्मॉग की परत छाई हुई है। वीडियो अक्षरधाम मंदिर के पास के इलाके की हैं।CPCB के मुताबिक इलाके में AQI '327' है, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा गया है। pic.twitter.com/ASZOAU858Z— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2026
यह भी पढ़े -बिहार सरकार ने 18 नेताओं की सुरक्षा में किया फेरबदल, तेजस्वी यादव की घटी तो नितिन नबीन और गिरिराज सिंह की बढ़ी
यूपी का गाजियाबाद
गाजियाबाद के पास AQI 328 है, जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh | A layer of smog covered parts of NCR this morning. Visuals around Ghaziabad earlier this morning.AQI in the area recorded at '328' in 'very poor' category, as claimed by CPCB. pic.twitter.com/tsUzGEjsFg— ANI (@ANI) January 31, 2026
दिल्ली में पड़ेगी ठंड
दिल्ली वालों के लिए मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। फरवरी की शुरुआत में ठंड के साथ बारिश की हल्की मौजूदगी महसूस की जा सकेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिन दिल्ली में सर्द और सुहावने रहेंगे, लेकिन गर्म कपड़े अभी संभालकर ही रखें।
31 जनवरी से 3 फरवरी तक राजधानी में बादल आते-जाते रहेंगे। सुबह के समय कई इलाकों में कोहरा देखने को मिल सकता है, कहीं हल्का तो कहीं थोड़ा ज्यादा। दिन चढ़ने के साथ आसमान में बादल छा सकते हैं और रात के समय हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे ठंड और बढ़ेगी।
Created On :   31 Jan 2026 10:12 AM IST












