Air Pollution: दिल्ली वालों को वायु प्रदूषण से कुछ राहत, इन इलाकों में पहले से कम हुआ AQI

दिल्ली वालों को वायु प्रदूषण से कुछ राहत, इन इलाकों में पहले से कम हुआ AQI
दिल्ली में लोगों को वायु प्रदूषण से कुछ राहत मिली है। आज सुबह कई इलाकों में पहले से कम एक्यूआई दर्ज किया गया है। ठंड की वापसी ने हवा की गुणवत्ता को कुछ हद तक सुधारा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली वालों को लंबे समय बाद कुछ हद तक साफ हवा नसीब हुई है। बीते कई दिनों से 400 पार दर्ज किया गया AQI अब कम हो गया है। यानि कि हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है जिससे लोगों को राहत मिली है। शनिवार (31 जनवरी) सुबह कई इलाकों में पहले से कम वायु प्रदूषण देखने को मिला। मौसम में यह बदलाव अचानक से बढ़ी ठंड के चलते हुआ है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई राज्यों में बारिश तो दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई हल्की बारिश से हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है।

महिपालपुर

CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, महिपालपुर के पास इलाके में आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 233 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।

अक्षरधाम मंदिर

पांडव नगर में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के पास AQI 327 है, जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।

यूपी का गाजियाबाद

गाजियाबाद के पास AQI 328 है, जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।

दिल्ली में पड़ेगी ठंड

दिल्ली वालों के लिए मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। फरवरी की शुरुआत में ठंड के साथ बारिश की हल्की मौजूदगी महसूस की जा सकेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिन दिल्ली में सर्द और सुहावने रहेंगे, लेकिन गर्म कपड़े अभी संभालकर ही रखें।

31 जनवरी से 3 फरवरी तक राजधानी में बादल आते-जाते रहेंगे। सुबह के समय कई इलाकों में कोहरा देखने को मिल सकता है, कहीं हल्का तो कहीं थोड़ा ज्यादा। दिन चढ़ने के साथ आसमान में बादल छा सकते हैं और रात के समय हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे ठंड और बढ़ेगी।

Created On :   31 Jan 2026 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story