मौसम अपडेट: दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, यूपी-बिहार में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, यूपी-बिहार में होगी भारी बारिश, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल
  • दिल्ली को उमस से मिल सकती है राहत
  • यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे बादल
  • हिमाचल प्रदेश में बारिश बन सकती है परेशानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मानसून का सीजन चरम पर है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। दिल्ली के साथ-साथ यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र के साथ अन्य राज्यों में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान के अलावा कुछ अन्य राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है।

दिल्ली में भारी बारिश

दिल्ली में भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। सुबह भी राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही दिल्ली के तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

यूपी में कैसा रहने वाला है मौसम?

यूपी के मौसम के बारे में जानें तो, आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में 6 अगस्त तक कई जगहों पर बारिश देखने को मिलेगी। आज भी यूपी के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश

बिहार में भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले चार पांच दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी रहने वाला है। वहीं, पटना के साथ-साथ नालंदा, बेगूसराय, जहानाबाद, शेखपुरा, गयाजी, नवादा, बक्सर, भोजपुर के अलावा अन्य आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है।

राजस्थान में भारी बारिश

राजस्थान में मानसून एक्टिव है। इस वजह से अधिकतर स्थानों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही निचले हिस्सों के नदियों में जलस्तर बढ़ सकता है। शुक्रवार (1 अगस्त) को जयपुर के साथ, बीकानेर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, शेखावटी, करौली जैसे अधिकांश राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश के आसार

पहाड़ी इलाकों के मौसम के बारे में जानें तो, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है। पहाड़ इलाकों में मलबा गिरने से यातायात भी प्रभावित होने की संभावना है।

यह भी पढ़े -भारतीय हाई कमिश्नर ने साइप्रस के पर्यटन मंत्री से की मुलाकात, सीधी उड़ान को लेकर हुई बात

Created On :   1 Aug 2025 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story