Trump Tariff: एक हफ्ते बाद से लागू होगा टैरिफ, अमेरिका ने भारत सहित सभी देशों को दी बड़ी राहत, जानें क्या है नई तारीख?

- बैकफुट पर डोनाल्ड ट्रंप
- अमेरिका ने एक हफ्ते के लिए टाल दिया टैरिफ
- यूएस ने सीरिया पर लगाया सबसे अधिक टैरिफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत पर 25 परसेंट टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। अमेरिका की ओर से भारत, बांग्लादेश, ब्राजील सहित अन्य देशों पर लगाए गए नए टैरिफ को एक हफ्ते के लिए टाल दिया है। बताया जा रहा है कि नई तारीख 7 अगस्त 2025 तय की गई है। दरअसल, ट्रंप ने भारत पर बुधवार (30 जुलाई) को 25 परसेंट टैरिफ का एलान किया था जिसे 1 अगस्त यानि आज से ही लागू किया जाना था। लेकिन अब एक हफ्ते की राहत मिल गई है।
इन देशों पर सबसे ज्यादा टैरिफ
सीरिया- 41%
लाओस- 40%
म्यांमार 40%
स्विट्जरलैंड- 39%
इराक- 35%
सर्बिया- 35%
लीबिया- 30%
अल्जीरिया- 30%
साउथ अफ्रीका- 30%
पड़ोसी मुल्कों पर कितना टैरिफ?
भारत- 25%
बांग्लादेश- 20%
पाकिस्तान- 19%
भारत से क्या चाहता है अमेरिका?
अमेरिका, भारत के कृषि और डेयरी सेक्टरों में अपना हस्तक्षेप बढ़ाना चाहता है। लेकिन भारत इस चीज में समझौता करने के मूड में नहीं है। यूएस की मांग है कि भारत उसके एग्रीकल्चरल और डेयरी प्रोडक्ट्स, खासकर नॉन-वेज मिल्क के लिए बाजार खोल दे। साथ ही, उनपर टैरिफ भी कम करे। भारत इसके पक्ष में नहीं है। यही वजह है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील बीच में ही अटक गई है।
ट्रंप ने बताया भारत-रूस की इकोनॉमी को डेड
ट्रंप ने रूस और भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर टिप्पणी की थी। राष्ट्रपति ने कहा था कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है। मुझे बस यही फर्क पड़ता है कि वे मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को कैसे गिरा सकते हैं। हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके टैरिफ बहुत ऊंचे हैं, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक हैं। इस तरह, रूस और अमेरिका भी लगभग कोई व्यापार नहीं करते हैं। तो चलिए इसको ऐसे ही रहने देते हैं।
Created On :   1 Aug 2025 10:25 AM IST