Mock Drill: जांग की तैयारी तेज! जानें बिहार के कितने जिलों में होगी मॉक ड्रिल?

जांग की तैयारी तेज! जानें बिहार के कितने जिलों में होगी मॉक ड्रिल?
  • 25 राज्यों में मॉक ड्रिल कल
  • बिहार के 5 जिलों में होगा मॉक ड्रिल
  • गृह मंत्रालय ने दिया निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मॉक ड्रिल को लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। बिहार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार (6 मई) को कहा कि राज्य के पांच जिलों में बुधवार (7 मई) को मॉक ड्रिल की जाएगी। इनमें कटिहार, पूर्णिया और बरौनी जिले भी शामिल हैं। आपको बता दें कि, गृह मंत्रालय ने निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल 7 मई को 25 राज्यों के 244 जिलों में होना है। जिन जिलों में इसका आयोजन होगा उन्हें संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा है। पहली कैटेगरी में ज्यादा संवेदनशील जिले और कैटेगरी 3 में कम संवेदनशील जगह है। जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और दिल्ली पर खास फोकस किया गया है।

'लोगों को यह समझना होगा'

जायसवाल ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अगर हमें युद्ध की ओर जाना है तो यहां की जनता को यह समझना होगा कि युद्ध के दौरान हमें किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है।

'हमारी फौज ताकतवर है'

7 मई को देश भर में आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल पर जम्मू-कश्मीर सरकार के मंत्री जावेद अहमद राणा ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से हमेशा सीजफायर का उल्लंघन होता है। उसके लिए मॉक ड्रिल करना, सरहदों को मजबूत करना या अन्य तैयारी होनी चाहिए। ये अच्छी बात है। हमारी फौज ताकतवर और सक्षम है। जंग किसी मसले का हल नहीं है। जंग टलती रहे तो बेहतर है।

पहलगाम हमले पर क्या बोले ओवैसी?

पहलगाम आतंकी हमले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है। हमने देखा कि कैसे पाकिस्तान से आए दहशतगर्दों ने यहां के 26 लोगों की जाने ली। ये तो दरिंदगी है ये घटना बहुत ही दर्दनाक थी। इस घटना से सबसे बड़ा नुकसान कश्मीर के लोगों को हो रहा है क्योंकि यहां से पर्यटक चले गए। हम चाहते हैं कि हमारी सरकार इसका करारा जवाब दें यही हमने सर्वदलीय बैठक में भी कहा।

Created On :   6 May 2025 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story