पहलगाम आतंकी हमले पर एक्शन: गृह मंत्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे सभी राज्यों के सीएम के साथ की बैठक, सुरक्षा मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

- पहलगाम आतंकी हमले पर एक्शन
- अमित शाह ने कई सीएम के साथ की बैठक
- सुरक्षा मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला बोला। मोदी सरकार ने साफ कहा है कि हमले का उद्देश्य पहलगाम हमले का बदला लेना था। भारत, पाकिस्तान से युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन अगर पाकिस्तान कोई दुस्साहस करता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
अमित शाह की प्रतिक्रिया
पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक पूरी दुनिया के सामने आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की ओर से उन लोगों को करारा जवाब है, जो हमारी सीमाओं, सेना और नागरिकों को चुनौती देने की हिम्मत करते हैं।
ऑपरेशन के बाद अमित शाह ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान पाकिस्तान और नेपाल की सीमा से लगे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी और सशस्त्र बलों को बधाई दी।
Created On :   7 May 2025 10:44 PM IST