किसान आंदोलन: हरियाणा के सात जिलों में 17 फरवरी तक इंटरनेट बंद, खट्टर सरकार ने बढ़ाई पाबंदी

हरियाणा के सात जिलों में 17 फरवरी तक इंटरनेट बंद, खट्टर सरकार ने बढ़ाई पाबंदी
  • 17 फरवरी तक हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट बंद
  • खट्टर सरकार ने इंटरनेट को किया बंद
  • किसान आंदोलन के चलते कल रहेगा भारत बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच एक बार फिर हरियाणा सरकार ने इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी बढ़ा दी है। हरियाणा के कई जिलों में 17 फरवरी को रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। इनमें अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जैसे जिलों का नाम शामिल हैं। इन सभी जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस और सभी डोंगल सेवाएं आदि 17 फरवरी तक बंद रहेगी।

बता दें कि, पहले हयियाणा में खट्टर सरकार ने 16 फरवरी तक इंटरनेट बंद रखने का फैसला किया था। लेकिन, किसान आंदोलन की स्थिति को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ये फैसला लिया है। किसानों ने कल भारत बंद करने का ऐलान किया है। इसके चलते हरियाणा सरकार और ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। किसानों ने रोडवेज बसों का चक्का जाम करने की घोषणा की है।

जानें किसान क्यों कर रहे हैं आंदोलन

किसानों की सबसे खास मांग फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानून बनना है।

किसान और खेतिहर मजदूरों का कर्जा माफ हो और उन्हें पेंशन दी जाए

स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों की कीमत तय की जाए

भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 फिर से लागू हो

किसान में आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवार वालों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए

मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगे

लखीमपुर खीरी कांड में दोषियों को सजा मिले

नकली बीज, कीटनाशक और खाद बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाए

बिजली संशोधन विधेयक 2020 रद्द किया जाए

मसाले वाली फसलों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाए

Created On :   15 Feb 2024 5:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story